‘शीना बोरा जिंदा है:’ इंद्राणी मुखर्जी के दावे का पता लगा रही CBI, 14 दिन का और वक्त मांगा

0 163

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सीबीआई की विशेष अदालत से आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के उस आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए 14 दिन का समय मांगा है, जिसमें उनकी बेटी शीना बोरा के जीवित होने की जांच की मांग की गई थी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विशेष अदालत ने जांच एजेंसी यानी सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए आज तक का वक्त दिया था।

कैदी ने बताया ‘जिंदा है शीना बोरा’

जांच की मांग वाली अपनी अर्जी पर कोई जवाब नहीं मिलने पर इंद्राणी मुखर्जी ने विशेष अदालत का रुख किया था। 49 वर्षीय आरोपी का दावा है कि वह 25 नवंबर को भायखला जेल में एक कैदी से मिली थी। मुखर्जी के अनुसार, जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद भायखला जेल में बंद आशा कोरके ने दावा किया कि वह पिछले साल 21 जून को श्रीनगर में डल झील के पास शीना से मिली थी।

इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने यह भी कहा कि संबंधित महिला अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार है। शीना बोरा की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी के साथ तीन अन्य पर मुकदमा चलाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.