बेलेश्‍वर महादेव मंदिर में बावड़ी धंसने से 11 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

0 95

इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

सभी 11 मृतकों के शव एम वाय अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं. कलेक्टर और कमिश्नर सभी मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के परिवार को 5 – 5 लाख की सहायता राशि देने का एलान किया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर मे दुर्भाग्य पूर्ण घटना हुई है. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी है जबकि में 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा-घायलों का इलाज भी सरकार कराएगी.

रामनवमी पर हादसा

इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में ये हादसा रामनवमी के उत्सव के दौरान हुआ. मंदिर में भीड़ थी औऱ हवन चल रहा था. भीड़ के कारण कुछ लोग मंदिर के अंदर बनी बावड़ी पर जाली पर बैठ गए. बस उसी दौरान बावड़ी की छत धंस गयी और उस पर बैठे करीब 25 लोग अंदर जा गिरे. बाबड़ी करीब 40 फीट गहरी थी औऱ उसमें 6-7 फीट तक पानी था. बाबड़ी धंसते ही अफरा तफरी मच गयी. खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अफसर सहित टीम और नेता मौके पर पहुंच गए और फौरन बचाव कार्य शुरू किया. कुछ लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया. लेकिन सभी भाग्यशाली नहीं थे. उनके शव ही बावड़ी से बाहर निकले.

सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी फौरन अफसरों से बात कर बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने का आदेश दिया. वो खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

कलेक्टर का बयान

इंदौर कलेक्‍टर डॉक्‍टर इलैयाराजा टी. ने बताया कि मंदिर में लोग हवन के लिए इकट्ठा हुए थे. उसी वक्‍त हादसा हुआ और 25 लोग एक साथ कुएं में गिर गए. इनमें से 15 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया जा चुका है. उन्‍होंने बताया कि वास्‍तविक आंकड़े बाद में सामने आएंगे.

कमलनाथ ने जताया दुख

पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के दौरान 25 लोगों के बावड़ी में गिर जाने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बावड़ी में गिरने से कुछ लोगों की मृत्यु का समाचार सामने आ रहा है. कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता घटनास्थल पर मौजूद हैं.मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.