भारत का पलटवार, एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से कहा- कनाडा के हिंसक इलाकों में न जाएं

0 81

कनाडा (Canada) से तल्खी के बीच भारत ने पलटवार किया है. कनाडा को उसी के शब्दों में जवाब देते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की है.

भारतीय नागरिकों और कनाडा में पढ़ रहे छात्रों को को उन इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है, जहां हाल-फिलहाल में भारतीयों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुई हैं.

भारत सरकार ने क्या कहा? सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है, ”कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों और हेट क्राइम को ध्यान में रखते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वहां यात्रा करते हुए विशेष सावधानी बरतें”.

एडवाइजरी में आगे कहा गया है, ‘हाल में भारत विरोधी एजेंडे के खिलाफ खड़े होने वाले कई भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के लोगों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुई हैं. इसको मद्देनजर रखते हुए संभावित हिंसक इलाकों में जाने से बचें’. एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग, भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगातार वहां की अथॉरिटीज के संपर्क में है.

सरकार ने कनाडा में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है और हमेशा सतर्क रहने को कहा है.

नागरिकों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा: सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों को ओटावा स्थित हाई कमीशन और टोरंटो व वैंकुवर स्थित कांसुलेट में खुद को रजिस्टर करने को कहा है. ताकि किसी इमरजेंसी की स्थिति में उनसे फौरन संपर्क किया जा सके. भारतीय नागरिक madad.gov.in. पोर्टल के जरिये भी पंजीकरण कर सकते हैं.

भारत सरकार की यह एडवाइजरी, कनाडा की एडवाइजरी के ठीक बाद आई है. एक दिन पहले कनाडा ने भी अपने नागरिकों के लिए ऐसी ही एडवाइजरी जारी की थी. असम, जम्मू कश्मीर और मणिपुर का खास जिक्र करते हुए अपने नागरिकों को इन इलाकों में जाने से बचने को कहा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.