दुनिया में सबसे कम मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट वाले देशों की सूची में भारत अव्वल, देखें लिस्ट

0 148

सबसे कम मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट वाले देशों की लिस्ट में भारत दुनिया में नंबर वन है. चीन और वियतनाम भारत से पीछे दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं जबकि भारत का पड़ोसी बांग्लादेश छठे स्थान पर है.

हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दुनिया में सबसे कम मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट वाले 50 देशों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में भारत, चीन, वियतनाम, थाईलैंड, फिलीपींस, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, कंबोडिया, मलेशिया, श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं.

1.🇮🇳 India
2.🇨🇳 China
3.🇻🇳 Vietnam
4.🇹🇭 Thailand
5.🇵🇭 Philippines
6.🇧🇩 Bangladesh
7.🇮🇩 Indonesia
8.🇰🇭 Cambodia
9.🇲🇾 Malaysia
10.🇱🇰 Sri Lanka
.12.🇬🇭 Ghana
13.🇰🇪 Kenya
14.🇲🇽 Mexico
18.🇺🇿 Uzbekistan
19.🇨🇴 Colombia
21.🇿🇦 South Africa
23.🇰🇿 Kazakhstan
25.🇹🇳 Tunisia
27.🇨🇱 Chile
29.🇩🇿 Algeria
32.🇹🇷 Turkey
34.🇺🇾 Uruguay
35.🇵🇦 Panama
37.🇸🇬 Singapore
39.🇧🇷 Brazil
40.🇪🇬 Egypt
41.🇰🇷 South Korea
42.🇮🇷 Iran
45.🇱🇹 Lithuania
47.🇷🇸 Serbia
50.🇧🇾 Belarus

अगर हम दुनिया के सबसे सस्ते और कम लागत से सामान बनाने वाले देशों के स्कोर की बात करें तो भारत टॉप पर है. ऐसे में दुनिया भर में कंपनियां कम लागत के साथ भरोसेमंद मैन्युफैक्चरर के तौर पर भारत का रुख कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.