भारत ने सूडान में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए शुरू किया ऑपरेशन कावेरी

124

सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया गया है.

करीब 500 भारतीय सूडान बंदरगाह पर पहुंच गए हैं, जबकि और अधिक नागरिक रास्ते में हैं.

विदेश मंत्री एस जयंशकर ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं. सूडान में हमारे सभी भाइयों की सहायता करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.’

Comments are closed.