दिल्‍लीवालों के लिए खतरे की घंटी, देख पाना भी होगा मुश्किल, लापरवाही पड़ेगी भारी, 31 दिसंबर को रखें खास ध्‍यान

0 23

देश दुनिया के लोग न्‍यू ईयर के स्‍वागत में जुटा है. वेलकम की तैयारियां चल रही हैं. दिल्‍ली एनसीआर के साथ ही उत्‍तर भारत के अधिकांश राज्‍यों में लगातार बारिश ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी थीं.

लगने लगा था कि नए साल के जश्‍न में बारिश कहीं खलल न डाल दे, लेकिन रविवार को दिन साफ रहने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नए साल उसकी पूर्व संध्‍या पर मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नए साल की पूर्व संध्‍या पर दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. दूसरी तरफ, उत्‍तर भारत के अधिकांश राज्‍यों में नए साल पर शीतलहर (Cold Wave) चलने की चेतावनी जारी की है.

IMD के अनुसार, नए साल का आगमन कड़ाके की ठंड के साथ होने की प्रबल संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. नॉर्थ इंडिया के कई स्‍टेट में शीतलहर चलने के साथ ही बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में नया साल का जश्‍न मनाने और बर्फबारी का लुत्‍फ उठाने के लिए यदि हिल स्‍टेशन जाने का इरादा है तो उसपर दोबारा से विचार करने की जरूरत है. बता दें कि श्रीनगर से लेकर शिमला, मनाली और उत्‍तराखंड में भी भारी हिमपात की वजह से हालात बिगड़ गए थे. शनिवार और रविवार को मौसम में सुधार होने से हालात बेहतर हुए हैं.

दिल्‍ली को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने देश की राजधानी और आसपास के इलाकों को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बारिश से उबरे दिल्‍ली एनसीआर वासियों को अब घना कोहरा सता सकता है. IMD ने खासकर 30 और 31 दिसंबर 2024 को लेकर चेतावनी जारी की है. सोमवार और मंगलवार को दिल्‍ली में घना कोहरा छा सकता है. हालात को देखते हुए IMD ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. घना कोहरा होने की वजह से वाहन चलाना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में अतिरिक्‍त सावधानी बरतनी होगी. जरा सी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. इसके अलावा पारा गिरने से नए साल की पूर्व संध्‍या पर पूरी तैयारी के साथ जश्‍न मनाने के लिए जाना होगा नहीं तो तबीयत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.

शिमला-मनाली से लेकर श्रीनगर तक का हाल

भारतीय मौसम विभाग की ओर से शिमला-मनाली से लेकर चंडीगढ़, जयपुर और श्रीनगर तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. IMD के अनुसार, नए साल के मौके पर जम्‍मू-कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्‍थान, पंजाब, हरियाणा आदि उत्‍तर भारतीय राज्‍यों में शीतलहर चल सकती है. श्रीनगर और घाटी के अन्‍य जिलों में बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है. वहीं, शिमला और मनाली जैसे हिलस्‍टेशनों पर भी मौसम का मिजाज तल्‍ख रहने के आसार जताए गए हैं. राजस्‍थान और पंजाब में ठंडी हवाओं के चलते कोल्‍ड वेव जैसे हालात रहने के आसार हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.