Harda Factory Blast: अभी भी लगा है पटाखों का अंबार, कलेक्टर-एसपी सहित कई अफसरों पर गिर सकती है गाज

0 85

हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. इतने बड़े विस्फोट के बाद भी यहां पटाखों का अंबार अभी भी लगा हुआ है.

कई पैकेट अभी भी रखे हुए हैं. गनीमत है कि इन पैकेट ने आग नहीं पकड़ी. अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था. इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 190 लोग घायल हैं. दूसरी ओर, इस हादसे में सीएम मोहन यादव बड़ा एक्शन ले सकते हैं. जिले के कलेक्टर, एसपी को हटाया जा सकता है. इनके अलावा एसडीएम और सीएमएचओ पर भी गाज गिर सकती है.

फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 50 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं. एनडीआरएफ टीम को कुछ शव दबे नजर आए हैं. इन शव को निकालने के लिए मलबा हटाने की तैयारी तेज कर दी गई है. गौरतलब है कि इस हादसे ने सीएम मोहन यादव को झकझोर दिया है. उन्होंने मंत्रालय में हरदा के हादसे की पूरी जानकारी मांगी है. उन्होंने हरदा में मौजूद कलेक्टर और भोपाल कमिश्नर से घायलों के उपचार की जानकारी ली है. इसके अलावा उन्होंने मंत्रालय में बैठक भी की है. इसमें मंत्री उदय प्रताप सिंह, सीएस, डीजी सहित कई सीनियर अधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे में जानकारी भेजें. बताएं कि उनके जिले में संचालित पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन नियम अनुसार हो रहा है कि नहीं.

इन लोगों की हुई मौत

बता दें, हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 190 लोग घायल हैं. मृतकों में बानो बी (पति सलीम, खेड़ीपुरा), प्रियानु (पिता मुन्ना लाल प्रजापति, खेड़ीपुरा), मुबीन (पिता शकूर खान, मानपुरा), अनुज (पिता सोभा कुचबंदिया, टंकी मोहल्ला, हरदा) आबिद (पिता रहमान खान, मानपुरा), उषा (पति मुकेश बेलदार, बैरागढ़), मुकेश (पिता तुलसीराम, बैरागढ़) शामिल हैं. अन्य तीन मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है. घायलों में 132 पुरुष और 58 महिलाएं शामिल हैं. हादसे वाली जगह पर दिल को दहला देने वाले नजारे हैं. पटाखों की आग में कई मवेशी भी जल गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.