Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जी की पूजा में इन नियमों का करें पालन

0 244

हनुमान जयंती इस बार 16 अप्रैल शनिवार को मनाई जा रही हैं। हिन्दु पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती का पर्व चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। कलिकाल में श्री हनुमान जी की आराधना शीघ्र ही कामना पूर्ति करती है।

हनुमान जी की पूजा में खास ध्यान रखना चाहिए। कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा में छोटी से छोटी बात का विशेष ध्यान ऱखना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे उन बातों के बारे में जो हनुमानजी की पूजा में खास ध्यान रखनी चाहिए। ये तो सभी जानते हैं कि बजरंग बली ब्रह्मचारी और महायोगी हैं। इसलिए इनकी पूजा में वस्त्र, शरीर और यहां तक विचार तक में भी ब्रह्मचार्य का पालन होना चाहिए। इसलिए इस बात का हनुमान जी की पूजा में खास ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही इनके प्रसाद की शुद्धता, नियम -संयम का विशेष ध्यान रखना होता है।

आइए जानें हनुमान जी की पूजा में किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

1.इनकी पूजा करने वाले व्यक्ति को खास तौर पर स्नान करके, शुद्ध वस्त्र धारण करने चाहिए। इसके अलावा संयम और विचार तक शुद्धि इनकी पूजा में बहुत खास होती है। हनुमान जी का प्रसाद या व्रती का खाना बनाने वाली महिलाएं भी इस बात का खास ध्यान रखें कि वो किसी भी तरह से अशुद्ध न हों।

2.इनकी पूजा में मास और मदिरा तो इनका अनादर करने के समान है। इसलिए इनकी पूजा में ऐसा कोई व्यक्ति शामिल न हो, जिसने मंदिरा पान किया हो या मास खाया हो। इनके व्रत में शुद्ध सात्विक भोजन ही किया जाता है।

3. नमक का इश्तेमाल न करें: हनुमान जी की पूजा में नमक का इस्तेमाल भलकर भी न करें। इनके व्रत में और पूजा में खासतौर पर मीठा ही अर्पित किया जाता है और मीठा ही खाया जाता है। खासकर इन्हें बूंदी का प्रसाद बहुत प्रिय है।

4. मूर्तियों को स्पर्श: हनुमान जी सीता माता की तरह हर स्त्री को माता मानते हैं। इसलिए इनकी मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए।

5.अगर हनुमान जी का कोई अनुष्ठान जैसे सुंदरकांड आदि कराना चाहते हैं तो शनिवार और मंगलवार का दिन चुनें। इस दिन इनकी पूजा खास फलदायी होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.