गूगल सर्च और 1 हजार CCTV से मिला सुराग, 25 करोड़ का सोना चोरी करने वाले शातिर तक कैसे पहुंची दिल्ली पुलिस

0 187

नई दिल्ली पुलिस ने ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों के सोने के जेवरात उड़ाने वाले शातिर चोरों को पकड़ लिया है. इसमें चोरी के मास्टर माइंड लोकेश श्रीवास को गूगल सर्च की मदद से पकड़ा गया.

यह शातिर चोर कई दिनों से बड़ी वारदातें करने के बाद पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. चोरी में शामिल 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से इन्हें पकड़ा है. शातिर चोर लोकेश समेत तीनों अभी छत्तीसगढ़ पुलिस की कस्टडी में है और दिल्ली पुलिस उसे दिल्ली लाने का प्रयास कर रही है.

इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 1 हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके चेहरे को गूगल सर्च पर डालकर उसकी डिटेल हासिल की और उस पर शिकंजा कस दिया. यह दिल्ली के भोगल में चोरी का मास्टरमाइंड है, जिसका मन बड़ी से बड़ी चोरी की वारदातों के बाद भी नही भरता था. वह हर बड़ी चोरी को चैलेंज की तरह लेता था और हमेशा बड़े ज्वैलरी शोरूम को ही टारगेट करता था.

छापेमारी के बाद हुई गिरफ्तारी

उसी दौरान भिलाई में एक मुकदमे के आरोपी के घर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें शिवा नाम का व्यक्ति पकड़ा गया. शिवा ने बताया कि एक घर स्मृति नगर में एक घर किराए का है जहां भिलाई पुलिस पहुंच गई और उसी जगह 11 बजे दिल्ली पुलिस भी वहीं पहुंच गई. दुर्ग पुलिस और दिल्ली पुलिस ने 29 को सुबह लोकेश को भी पकड़ने में सफलता हासिल कर ली. फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.इस मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस लोकेश को अपनी कस्टडी में लेने के लिए कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

लोकेश बड़ा ही शातिर है जो प्रोफेशनल ज्वेलर्स को ही टारगेट करता था. उस मार्केट की सबसे बड़ी दुकान का इसने निशाना बनाया था. दिल्ली पुलिस को पता था कि 30 किलो गोल्ड को चोरी करने के बाद उसे बेचना या काफी समय तक संभालना आसान नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.