‘इमरजेंसी’ को मिली नई रिलीज डेट, कंगना रनौत ने दी जानकारी, नए पोस्टर में फिर हूबहू लगीं इंदिरा गांधी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी से अपना नया लुक शेयर किया है. इस पोस्टर में वह हूबहू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं. इसके साथ ही कंगना ने बताया है कि उनकी फिल्म अब नए रिलीज डेट के साथ सिनेमाघरों में देखई जाएगी.
गौरतलब है कि कंगना रनौत इन दिनों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी बिजी चल रही थीं. हालांकि अब वह अयोध्या से मुंबई लौट चुकी हैं. मुंबई लौटते ही वह अब अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं. उन्होंने फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘इमरजेंसी को मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया के लिए आभारी हूं…इसे गहन और मनोरंजक बताने वाली आपकी समीक्षाएं वास्तव में गूंजती हैं…#इमरजेंसी 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में.
इमरजेंसी पर बेस्ड है फिल्म
आने वाली फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी. वह उनके किरदार में हूबहू दिखने के लिए वह काफी मेहनत भी कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म में 1975 के दौरान की कहानी बताई जाएगी. जब देश में इमरजेंसी लगी थी. उस समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अहम भूमिका निभाई थी. अब कंगना अपनी फिल्म में इस कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए एकदम तैयार है.
कंगना के साथ ये सितारे
बता दें कि फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत के साथ श्रेयष तलपड़े, भूमिका चावला, अनुपम खेर और विशाक नायर भी अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म को खुद कंगना रनौत निर्देशित कर रही हैं. इसके साथ वह फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं.