Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जानिए टॉप-5 दौलतमंदों के नाम

0 143

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) फ्रांसीसी लक्जरी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) से खिताब वापस लेते हुए एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी (World’s Richest Man) बन गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, 2022 में 138 अरब डॉलर खोने के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स की सफलता से उत्साहित मस्क ने गुरुवार (28 दिसंबर) के अंत तक अतिरिक्त 95.4 अरब डॉलर कमाए.

लक्जरी प्रोडक्ट्स की मांग में वैश्विक मंदी के कारण एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई वुइटन एसई के शेयरों में गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति अब अरनॉल्ट से 50 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. इंडेक्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति अब 232 अरब डॉलर आंकी गई है.

ये हैं दुनिया के टॉप-5 अमीर आदमी

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने इस साल अपने अकाउंट में 70 अरब डॉलर से ज्यादा जोड़े और अब वे अरनॉल्ट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 80 अरब डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. अर्नाल्ट 179 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हैं, इसके बाद बेजोस (178 अरब डॉलर), माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (141 अरब डॉलर), पूर्व माइक्रोसॉफ्ट सीईओ स्टीव बाल्मर (131 अरब डॉलर) और जुकरबर्ग (130 अरब डॉलर) हैं.

अमीर व्यक्तियों की सामूहिक नेट वर्थ में 1.5 लाख करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी

इंडेक्स के मुताबिक, 2023 में 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की सामूहिक नेट वर्थ में 1.5 लाख करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष के 1.4 लाख करोड़ डॉलर के नुकसान से पूरी तरह से उबर गई. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर भारी चर्चा के कारण तकनीकी अरबपतियों की संपत्ति में 48 फीसदी या 658 अरब डॉलर की वृद्धि हुई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.