फरवरी में होने वाली है इन तीन राशि के जातकों की आफत, ग्रहों की युति से बिगड़ेंगे संबंध, खराब होगा स्वास्थ्य!

110

वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से है. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं.

ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. जब दो ग्रह एक ही राशि में एक साथ होते हैं तो उनकी युति का सभी 12 राशियों पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है जिसे ग्रहों की युति कहते हैं.

इन जातकों के लिए आने वाली हैं समस्याएं!

2025 फरवरी से कुछ राशियों के जातकों के लिए बहुत सी समस्याएं आने वाली है. ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह और छाया ग्रह राहु की गुरु की राशि में युति होगी जिससे कुछ राशियों के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. बुध ग्रह और छाया ग्रह राहु के एक साथ एक राशि में गोचर करने से कुछ राशियों के जातकों को धन संपत्ति में नुकसान, आर्थिक समस्याएं, संबंधों में खींचतान, संबंधों का टूटना, मानसिक तनाव, व्यापार में नुकसान, शारीरिक समस्याएं, विदेश यात्रा में रुकावट आदि बहुत से नुकसान होने के योग बनेंगे. बुध ग्रह और राहु ग्रह की मीन राशि में 27 फरवरी 2025 के दिन युति होगी.

क्या कहना है एक्सपर्ट का

वाणी के कारक बुध ग्रह और राहु ग्रह की मीन राशि में युति होने की ज्यादा जानकारी लोकल 18 पर साझा करते हैं उत्तराखंड हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते है कि ग्रहों के राजकुमार और राहु ग्रह 27 फरवरी 2025 की रात 11:46 बजे मीन राशि में करीब 18 साल बाद नजदीक आएंगे. बुध ग्रह और राहु ग्रह के नजदीक आने से तुला, कन्या और सिंह राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध और राहु ग्रह के मीन राशि में युति करने पर तुला, कन्या, सिंह राशि के जातकों को शारीरिक रोग, कारोबार में नुकसान, विदेश यात्रा में रुकावट, संबंधों में खींचतान, तनाव आदि के योग बनेंगे.

तुला राशि: तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं. तुला राशि से सप्तम स्थान पर बुध ग्रह और राहु ग्रह की मीन राशि में युक्ति होगी. बुध और राहु की मीन में युति से तुला राशि के जातकों को शारीरिक समस्याओं का सामना करना होगा. 27 फरवरी से अगले 25 दिनों तक तुला राशि के जातकों को वाहन या अन्य कारण से आकस्मिक चोट लगने के योग हैं. इस दौरान कोई छोटा ऑपरेशन भी हो सकता है.

कन्या राशि: बुध ग्रह और राहु ग्रह की युति से कन्या राशि के जातकों के जीवनसाथी का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ सकता है. स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने से कन्या राशि के जीवनसाथी को कुछ दिन बेड रेस्ट करना पड़ सकता है. कन्या राशि के जीवनसाथी को शारीरिक रोग, चोट लगना, पेट संबंधी समस्याएं, बुखार या अन्य रोग होने का खतरा बना रहेगा. साथ ही इस दौरान आपके वैवाहिक संबंधों में खींचतान, तनाव, लड़ाई-झगड़ा, तर्क-वितर्क होने पर मानसिक तनाव हो सकता है.

सिंह राशि: सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह हैं. सिंह राशि से अष्टम भाव पर बुध ग्रह और राहु की युक्ति होगी. 12वें घर के स्वामी के अष्टम पर जाने से समस्या, बाधा बनी रहेगी. साथ ही सिंह के लग्नेश भी सप्तमेश पर जाने से जातकों को आकस्मिक नुकसान के योग बने रहेंगे. बुध ग्रह और राहु ग्रह के मीन राशि में करीब 18 साल बाद एक साथ आने पर सिंह राशि के ससुराल पक्ष के साथ अनबन, तनाव के योग रहेंगे. इस दौरान आपके व्यापार, कारोबार, बिजनेस में आकस्मिक नुकसान होने के योग बनेंगे. साथ ही परिवार में कोई भी आकस्मिक रूप से बीमार हो सकता है जिस कारण आपका अनावश्यक रूप से धन खर्च होगा.

उपाय: राहु और बुध ग्रह के मीन राशि में युक्ति होने से तुला, कन्या और सिंह राशि के जातकों को व्यापार, कारोबार में आकस्मिक नुकसान होंगे. जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव की स्थिति बनी रहेगी साथ ही परिवार में अचानक से कोई बीमार पड़ेगा. राहु ग्रह और बुध ग्रह की युति से होने वाले नुकसान से बचने के लिए बुधवार और शनिवार के दिन धुएं रंग के वस्त्र, काले तिल, मिष्ठान, वस्त्र आदि गरीब और जरूरतमंद को दान करने से लाभ मिलेगा. बुधवार और शनिवार के दिन राहु ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना श्रेष्ठ होगा. बुधवार के दिन गणेश भगवान के 12 नामों का जाप और मोदक का भोग लगाने से युति की सभी समस्याओं पर विराम लगेगा.

Comments are closed.