डॉ पिंटू मिश्रा को उत्तराखण्ड स्वर्णिम अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित

0 764

धर्मा क्रियेशन डायरेक्टर आकाश गुप्ता द्वारा कल्चरल डिपार्टमेंट ऑडिटोरियम , देहरादून मे उत्तराखण्ड स्वर्णिम अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से अपने अपने क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले विद्वानों को सर्वोच्च सम्मान दे कर सम्मानित किया गया।

कला के क्षेत्र में डॉ पिंटू मिश्रा प्राचार्य सुभारती कॉलेज फाइन आर्ट एंड फ़ैशन डिज़ाइन सुभारती विश्वविद्यालय मेंरठ को उनकी कला क्षेत्र में अमूल्य योग दान के लिए दिया गया यह सम्मान नेहा जोशी जी नेशनल वाईस प्रेसिडेंट युवा मोर्चा भारतीय जानता पार्टी व श्री गजन दास जी एम अल ए देहरादून द्वारा भव्य आयोजन में दिया गया जिस में उत्तराखंड की बहुत सी जानी मानी हस्तियाँ उपस्थित थी ।

डॉ पिंटू मिश्रा जी की इस उपलब्धि पर सुभारती विश्व विद्यालय कुलपति डॉ जे के थपलियल जी कार्यकारिणी अधिकारी डॉ शल्या राज जी सहित सभी अध्यापकगण ने शुभकामनाएँ दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.