दिल्ली में जारी रहेगा GRAP-4, मंत्री गोपाल राय बोले- यूपी-हरियाणा प्रदूषण के लिए जिम्मेदार

0 129

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिवाली पर राजधानी में पटाखे चलाए जाने के चलते एकाएक प्रदूषण में हुए इजाफे के बाद सोमवार को दिल्‍ली सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक की.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण का ठीकरा पड़ोसी राज्‍य हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश पर फोड़ा. मीडिया से बातचीत के दौरान पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ग्रिड रिस्‍पॉन्‍स एक्‍शन प्‍लान-4 (GRAP-4) के तहत प्रतिबंध दिल्‍ली-एनसीआर में आगे भी जारी रहेंगे.

राजधानी में एंटी डस्‍ट कैंपेन को अगले 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. 18 नवंबर तक स्‍कूल बंद रहेंगे. बच्‍चों की छुट्टियां आगे बढ़ाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. गोपाल राय ने कहा, ‘सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) के अगले आदेश तक दिल्ली में GRAP IV नियमों के तहत प्रदूषण-विरोधी उपाय लागू रहेंगे. इसके तहत BS-III पेट्रोल वाहनों और BS-IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. आवश्यक सामान ले जाने वाले और आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रकों को छोड़कर अन्‍य सभी ट्रक दिल्‍ली में प्रतिबंधित रहेंगे.’

प्रदूषण के लिए कौन जिम्‍मेदार?

दिवाली पर दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर पर्यावरण मंत्री ने कहा, ”दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध है. पटाखे यूपी और हरियाणा से दिल्ली लाए गए थे. दिल्ली, हरियाणा और यूपी की पुलिस बीजेपी के नियंत्रण में और इन तीन पुलिस बलों की निगरानी के बीच कोई भी आम आदमी आसानी से पटाखों की आपूर्ति नहीं कर सकता है. कुछ विशिष्ट लोगों ने ऐसा किया है. अगर वह सक्रियता से काम करते तो रातों रात प्रदूषण में 100 अंकों की बढ़ोतरी से हम बच सकते थे.’

ऑड-ईवन कब होगा लागू?

रिव्‍यू मीटिंग के बाद एएनआई से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा, ‘बैठक में दिल्ली-एनसीआर में समग्र वायु गुणवत्ता स्थिति पर चर्चा शामिल होगी. हम प्रदूषण से निपटने के लिए लागू किए गए विभिन्न प्रवर्तन कार्यों की स्थिति पर चर्चा करेंगे.’ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि अगर हवा की गुणवत्ता ”गंभीर” हो जाता है तो सरकार दिल्‍ली में परिवहन को नियंत्रित करने के लिए ऑड-ईवन नियम को लागू करने पर फिर से विचार कर सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.