14 या 15 मार्च कब है होली? अयोध्या और काशी के पंडितों की राय अलग, लोगों में कन्फ्यूजन जारी
सनातन धर्म में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और उसके अगले दिन होली खेली जाती है.
हालांकि 2024 की तरह होली की डेट पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है . कोई 15 मार्च को होली मनाने की बात कर रहा है तो कोई 14 मार्च को. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि आखिर होली कब है और कब होगा होलिका दहन.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च को सुबह 10:02 बजे शुरू होगी जो अगले दिन 14 मार्च को सुबह 11:11 बजे समाप्त होगी. हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा की रात में होलिका दहन का विधान होने है इसलिए होलिका दहन13 मार्च की रात में ही किया जाएगा.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. हालांकि कई जगहों पर 14 मार्च को होलिका दहन की बात कही जा रही है.
13 मार्च को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के अगले ही दिन होली खेली जाती है. ऐसे में देश के अधिकांश भाग में होली 14 मार्च को है हालांकि कुछ इलाकों में 15 मार्च को भी होली मनाई जा सकती है. ऐसा 2024 में भी हो चुका है. इस बार भी होली की डेट को लेकर अयोध्या और काशी के पंडितों की राय अलग है. काशी के पंडितों के अनुसार काशी में होली 14 मार्च को होगी जबकि देश के अन्य शहरों में होली 15 मार्च को मनाई जाएगी.
Comments are closed.