सौरव भारद्वाज के OSD सस्‍पेंड… दिल्‍ली LG ने जारी किया फरमान, विवेक विहार हादसे से क्‍या है कनेक्‍शन?

0 103

राजधानी के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी आर एन दास को दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल (LG) वीके सक्‍सेना ने सस्‍पेंड कर दिया है.

निजी नर्सिंग होम के अनियमित और अवैध रजिस्‍ट्रेशन में कथित भूमिका के लिए तत्काल प्रभाव से उन्‍हें निलंबित कर दिया गया है.

एक अधिकारी ने बताया, “OSD को निलंबित करने का तत्काल कारण शाहदरा के ज्योति नर्सिंग होम को वैध रजिस्‍ट्रेशन अवधि के बाद गैरकानूनी और अवैध रूप से चलाने के संबंध में कथित मिसकंडक्‍ट है. उस वक्‍त वो नर्सिंग होम सेल के चिकित्सा अधीक्षक भी थे.”

भाजपा ने विवेक विहार में बच्चों के अस्पताल के पंजीकरण प्रक्रिया में भी दास की भूमिका का आरोप लगाया है, जहां शनिवार रात आग लगने की घटना में छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.