दिल्‍लीवालों के लिए खुशखबरी: बिजली बिल पर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, 200 यूनिट तक फ्री और 400 तक…

0 101

राजधानी दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के आने के बाद से ही बीते 9 सालों से लोगों को बिजली बिल पर रियायत दी जा रही है. यह रियायत आगे भी जारी रहेगी या नहीं, इसे लेकर आज दिल्‍ली कैबिनेट की अहम बैठक हुई.

इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और राजकुमार आनंद मौजूद रहे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली आगे भी जारी रहेगी. इसी तर्ज पर 400 यूनिट तक दिल्‍ली वालों को पहले जैसे ही 400 यूनिट तक आधा बिल देना होगा. सरकार ने इस मुद्दे पर आज आपात बैठक बुलाई थी.

एक महीने पहले हीकेजरीवाल सरकार दिल्‍ली के लोगों के लिए नई सोलर नीति लेकर आई थी, जिससके तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगों को फ्री बिजली मुहैया कराने की सरकार तैयारी कर रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोलर नीति 2024 के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि इसके तहत उद्योग धंधे चलाने वाले लोगों को भी फायदा होगा. अपनी कमर्शियल यूनिट पर सोलर पैनल लगाने पर लोगों के बिजली बिल आधे हो सकते हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा था कि जो लोग अपने घर की छत पर सौर पैनल लगाएंगे उन्हें जीरो बिल देना होगा, भले ही वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें.

दिल्ली सौर नीति के तहत केजरीवाल सरकार की योजना 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले सभी सरकारी भवनों में अगले तीन वर्षों में अनिवार्य रूप से सौर पैनल लगाने की है. बिजली मंत्री आतिशी ने तब कहा था, “नई दिल्ली सौर नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और 10 दिनों के भीतर इसे अधिसूचित किए जाने की संभावना है.” दिल्ली सरकार ने 2016 में सौर नीति पेश की थी, जिसे सौर नीति 2016 कहा गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.