दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सली हमला, 11 जवान शहीद, IED से बनाया निशाना

0 1,427

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में कम से कम 11 जवान शहीद हो गए हैं. दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास डीआरजी (ज़िला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला हुआ है. IED को नक्सलियों ने प्लांट किया था.

राज्य पुलिस की तरफ से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ’26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जो अभियान के बाद वापस लौट रहे थे, इसी दौरान माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईड़ी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर शहीद हुए हैं.’

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है. इसके साथ ही माओवादी ने जवानों के एक पिकअप वाहन को भी बम से उड़ा दिया है. कुछ जवानों के घायल होने की खबर निकल कर सामने आ रही है. फिलहाल इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि, जवानों को नुकसान हुआ है. मामला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नक्‍सलियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा और नक्‍सलवाद को जड़ से खत्‍म किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमें यह जानकारी मिली है और यह दुखद है. जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे.’ घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से बातचीत की और केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का वादा किया है.

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हाई अलर्ट

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सभी प्वॉइंट को संभावित खतरे के मद्देनजर अलर्ट किया गया है. सभी सीमाई इलाकों पर भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सी-60 कमांडो और गढ़चिरौली पुलिस को किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.