IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना क्यों तय! शेड्यूल आते ही मिली खुशखबरी
बीसीसीआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे.
इस दौरान तीन फ्रेंचाइजी अपने कम से कम दो घरेलू मैच अपने दूसरे निर्धारित घरेलू मैदान पर खेलेंगी. ओपनिंग और फाइनल मैच कोलकाता में होंगे.
प्लेऑफ की राह आसान!
चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर अपना आईपीएल 2025 अभियान शुरू करने जा रही है. दोनों टीमें 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में फिर से आमने-सामने होंगी. सीएसके अपने पहले छह मैच में से चार घरेलू मैदान चेपॉक में खेलेगी! ऐसे में अगर चेन्नई अपने गढ़ में खेले जाने वाले शुरुआत मैच जीतती है तो प्लेऑफ की राह आसान हो सकती है.
IPL 2025 में CSK का शेड्यूल
23 मार्च, रविवार 7.30 मुंबई इंडियंस, चेन्नई
28 मार्च, शुक्रवार 7.30 आरसीबी, चेन्नई
30 मार्च, रविवार 7.30 राजस्थान रॉयल्स, गुवाहाटी
5 अप्रैल, शनिवार 3.30 दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई
8 अप्रैल, गुरुवार 7.30 पंजाब किंग्स, न्यू चंडीगढ़
11 अप्रैल, शुक्रवार 7.30 केकेआर, चेन्नई
14 अप्रैल, सोमवार 7.30 लखनऊ सुपरजायंट्स, लखनऊ
20 अप्रैल, रविवार 7.30 मुंबई इंडियंस, मुंबई
25 अप्रैल, शुक्रवार 7.30 सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई
30 अप्रैल, बुधवार 7.30 पंजाब किंग्स, चेन्नई
3 मई, शनिवार 7.30 आरसीबी, बेंगलुरु
7 मई, बुधवार 7.30 केकेआर, कोलकाता
12 मई, सोमवार 7.30 राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई
18 मई, रविवार 3.30 गुजरात टाइटंस, अहमदाबाद
पिछले सीजन की तरह एक बार फिर टीम के करिश्माई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पर सारी निगाहें होंगी. पिछले सीजन में ऐसी अटकलें थीं कि धोनी अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन धोनी ने चेन्नई के साथ अपने लव अफेयर को जारी रखा.
यहां देखें IPL का पूरा शेड्यूल
इस सीजन के पहले हुए मेगा ऑक्शन में टीम ने अपने कोर प्लेयर्स को बरकरार रखा है. रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और एमएस धोनी एकबार फिर येलो जर्सी में नजर आएंगे. डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रविंद्र और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को टीम ने मेगा ऑक्शन में खरीदा है.