अगले 40 दिन भारत के लिए बेहद अहम, एक्सपर्ट की आशंका- जनवरी में आ सकती है कोरोना की नई लहर

0 122

चीन (China) और दुन‍िया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को लेकर भारत पूरी तरह से सचेत और अलर्ट मोड में है.

दुन‍िया के अलग-अलग देशों से आने वाले यात्र‍ियों की टेस्‍ट‍िंग भी तेज कर दी गई है. मंगलवार को चीन से कोलंबो के रास्‍ते मदुरै एयरपोर्ट (Madurai Airport) लौटी एक मह‍िला और उनकी 6 साल की बेटी कोरोना पॉजिट‍िव न‍िकली हैं. वहीं, बुधवार को दुबई और कंबोडिया से लौटे दो और यात्रियों का टेस्‍ट पॉज‍िट‍िव न‍िकलने के बाद तम‍िलनाडु में व‍िदेश से लौटे कोरोना संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या 4 हो गई है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को लेकर अगले 40 द‍िन काफी अहम माने जा रहे हैं. कोरोना के पुराने ट्रेंड को देखते हुए जनवरी मध्‍य में भारत में कोव‍िड-19 (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया गया है.

राज्‍य सरकार के आध‍िकार‍िक सूत्र बताते हैं क‍ि कोरोना को लेकर भारत में अगले 40 दिन बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. पुराने मामलों के मद्देनजर जनवरी के मध्य तक भारत में कोरोना संक्रम‍ित मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड हो सकती है.

दुबई और कंबोडिया से दो यात्री बुधवार को मदुरै हवाईअड्डे (Madurai Airport) पहुंचे. यहां पर उनका कोव‍िड टेस्‍ट क‍िया गया तो पॉज‍िट‍िव न‍िकला. इसके बाद व‍िदेश से लौटे यात्र‍ियों के कोव‍िड-19 (COVID-19) पॉज‍िट‍िव मामलों की संख्‍या बढ़कर 4 हो गई है.

तम‍िलनाडु के स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर‍िवार कल्‍याण मंत्री एम. ए. सुब्रमण्यम ने दोनों यात्र‍ियों के कोरोना टेस्‍ट में पॉज‍िट‍िव पाए जाने की पुष्टि की है. इन दोनों यात्रियों में एक महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी शाम‍िल हैं जोक‍ि कोलंबो के रास्ते चीन से लौटी थीं. मंगलवार को दोनों यात्री मदुरै हवाई अड्डे पर उतरे थे जहां कोव‍िड-19 टेस्‍ट क‍िया गया ज‍िसकी पॉज‍िट‍िव र‍िपोर्ट आई.

स्‍वास्‍थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिट‍िव न‍िकली 36 वर्षीय महिला के भाई मदुरै हवाई अड्डे से परिवार को विरुधुनगर ले गए थे. अब उनकी भी कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेस‍िंग की जाएगी और आरटी-पीसीआर टेस्‍ट क‍िया जाएगा.

उन्होंने कहा क‍ि महिला और उसकी 6 साल की बेटी में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. लेक‍िन एक अन्य लड़की की रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह सभी चीन से दक्षिण कोरिया और कोलंबो गए थे. वहां से मंगलवार को यह मदुरै एयरपोर्ट पहुंचे थे.

इस बीच देखा जाए तो चीन में कोव‍िड मरीजों की संख्‍या इतनी बढ़ गई है क‍ि इलाज के ल‍िए अस्‍पतालों में पर्याप्‍त बेड तक उपलब्‍ध नहीं हो पा रहे हैं. इसके चलते चीन व दूसरे देशों से भारत लौटने वाले लोगों की सख्‍ती के साथ चेक‍िंग की जा रही है. सभी एयरपोर्ट्स पर उतरने वाले लोगों की रेंडम चेक‍िंग और थर्मल स्‍क्रीन‍िंग की जा रही है. इसमें कई मरीज भी संक्रम‍ित पाए जा रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.