जून में आएगी कोरोना की चौथी लहर, IIT कानपुर ने दी शोध की रिपोर्ट

0 95

कोरोना की तीसरी वेव की रफ्तार हल्की पड़ रही है। ऐसे में वैज्ञानिक अब चौथी लहर का गणित लगा रहे हैं। IIT Kanpur के वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में कोविड की अगली यानी चौथी लहर 22 जून के आसपास आएगी जो कि 24 अक्टूबर तक चलेगी।

बता दें कि इससे पहले आईआईटी शोधकर्ताओं ने कोविड वेव से जुड़ीं जो भी भविष्यवाणियां की थीं वे लगभग सही निकल चुकी हैं। वैज्ञानिकों ने बताया है कि चौथी लहर 4 महीने तक चलेगी। ओमिक्रॉन के बाद चौथी लहर कितनी खतरनाक होगी यह नए वैरियंट और कितने लोगों को वैक्सीन और बूस्टर डोज लग चुकी हैं, इन पर निर्भर करेगा।

पहले सही निकल चुके हैं आंकड़े

कोरोना के केसेज कम होने के साथ तीसरी लहर हल्की पड़ती जा रही है। अब आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने अगली लहर के समय का कैलकुलेशन लगाया है। MedRxiv में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड की चौथी लहर 22 जून के आसपास आएगी और यह 24 अक्टूबर तक चलेगी। इससे पहले आईआईटी कानपुर की स्टडी में भविष्यवाणी की गई थी कि भारत में तीसरी लहर फरवरी की शुरुआत में आएगी इसके बाद केसेज कम होने लगेंगे। यह आंकड़े दिसंबर में ही पब्लिश हो गए थे। इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत ही अंतर है और लगभग सही निकले।

अगस्त में आएगा पीक

रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने बताया है कि चौथी लहर 15 अगस्त से 31 अगस्त के आसपास पीक पर होगी। इसके बाद केसेज घटने लगेंगे। ओमिक्रॉन के बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ( WHO) के वैज्ञानिक कह चुके हैं कि यह आखिरी वैरियंट नहीं था। उन्होंने बताया था कि नया वैरियंट आने में वक्त लग सकता है पर आना तय है। साइंटिस्ट मारिय वान करखोफ ने बताया था कि कोरोना वायरस के म्यूटेशन को वैज्ञानिक लगातार ट्रेस कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.