सोनिया गांधी से मिलने से पहले गहलोत ने CM का पद छोड़ने के दिए संकेत; बोले- बस चले तो सभी पद छोड़ दूं

0 108

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने के संकेत दिए है। सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा क पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है।

हाईकमान ने सबकुछ दिया है। पिछले 40 साल से 50 साल से पदों पर ही हूं। मेरे लिए अब कोई पद इंपोर्टेंट नहीं है। मेरा बस चलें तो सभी पद छोड़ दूं। मेरे लिए ये है कि किस प्रकार से मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मुझे या जो जिम्मेदारी मुझे लेनी चाहिए। वो मैं निभाऊंगा। कांग्रेस मजबूत कैसे हो। ये अब देश वासियों को चिंता होने लगी है। कांग्रेस पार्टी प्रतिपक्ष के रूप में मजबूत होनी चाहिए। उस माहौल में हम लोग चल रहे हैं, तो हम जो फैसला करेंगे वो फैसले करेंगे कि हमारे हर फैसले से कांग्रेस मजबूत हो, ये मेरा ध्येय है।

अमित शाह, राजनाथ सिंह कब आए पता नहीं नहीं चला

सीएम गहलोत ने कहा कि जिन वर्तमान हालात में हम लोग चल रहे हैं, उसमें एक तरफ राहुल गांधी जी यात्रा कर रहे हैं, उस यात्रा से ही भारतीय जनता पार्टी में बेचैनी पैदा हो गई है, जो मुद्दे उन्होंने उठाए हैं महंगाई और बेरोजगारी के अलावा भी, देश के अंदर जो हालात बने हुए हैं, उसको लेकर पूरा मुल्क चिंतित है। अमित शाह चले गए, राजनाथ सिंह चले गए और अब जेपी नड्डा। बीजेपी में पता ही नहीं चलता है। कब चले जाते हैं। कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है। इसलिए चुनाव हो रहे हैं। मीडिया वाले भी चाहते है कांग्रेस प्रतिपक्ष के रूप में मजबूत हो। मीडिवा वाले के अंदर की भावना यही है। दवाब में गोदी मीडिया बन गया। ईडी, सीबीआी और इनकम टैक्स की रेड का डर दिखाया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि वह कोच्चि जाएंगे। राहुल गांधी से पद संभालने का अनुरोध करेंगे। देश के अंदर हालात बने है। उससे देश चिंतित है। उनका इरादा कांग्रेस मुक्त भारत का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.