लोकसभा में राहुल गांधी की नई टीम… हो गया ऐलान, गौरव गोगोई को मिली अहम जिम्मेदारी
कांग्रेस के गौरव गोगोई लोकसभा में पार्टी के उप नेता होंगे और इस निर्णय के बारे में एक पत्र अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पत्र लिखकर उन्हें संसद के निचले सदन में कांग्रेस के उप नेता, मुख्य सचेतक और दो सचेतक नियुक्त किये जाने के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने बताया गोगोई लोकसभा में पार्टी के उप नेता होंगे, जबकि केरल से आठ बार के सांसद के. सुरेश पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे. उन्होंने बताया कि विरुधुनगर के सांसद मणिकम टैगोर और किशनगंज के सांसद मोहम्मद जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक होंगे. इससे पहले, पार्टी ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया था.
कांग्रेस के तेज तर्रार नेता है गोगोई
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के दल लोकसभा में जनता के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाएंगे.’’ बता दें कि गौरव गोगोई असम की जोरहाट सीट से लोकसभा सांसद हैं. उन्हें कांग्रेस के तेज तर्रार नेता के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने 1,44,393 वोटों के भारी अंतर से चुनाव जीता है. गौरव गोगोई कई बार कांग्रेस की तरफ से संसद में पार्टी की तरफ से बहसों में शामिल होते हैं.
कोडिकुन्निल सुरेश पार्टी के मुख्य सचेतक
वहीं केरल से आठ बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे. इसके अलाना विरुधुनगर के सांसद माणिकम टैगोर और किशनगंज के सांसद मोहम्मद जावेद लोकसभा में पार्टी के सचेतक होंगे. मणिकम टैगोर विरुधुनगर सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद है. वो पहली बार साल 2009 की 15वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. इसके बाद उन्होंने 2019 के भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. मोहम्मद जावेद ने इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार के किशनगंज लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने जदयू के मुजाहिद आलम को हराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने किशनगंज से जीत हासिल की थी. पेशे से डॉक्टर डॉ. जावेद के पिता भी किशनगंज के विधायक थे.