छत्तीसगढ़ में ED की टीम पर हमला, भूपेश बघेल के घर से निकलते समय अटैक
छत्तीसगढ़ में ED की पर हमले की खबर है. रेड के बाद घर से निकलते हुए लोगों ने हमला किया. छत्तीसगढ़ में आज हो रही शराब घोटाले से जुड़े सर्च ऑपरेशन के बाद मौके से निकलने के दौरान ये हमला हुआ है. रेड छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर चल रही थी. भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के साथ कल पूछताछ होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान ED को इस तरह के सबूत मिले हैं कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भी शराब घोटाले में प्रोसीड ऑफ क्राइम से इकट्ठा हुआ पैसा पहुंचा था. इस शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग को 2161 करोड रुपए का नुकसान हुआ था.
भूपेश बघेल के घर के बाहर समर्थकों का चल रहा था प्रदर्शन
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया है. टीम की गाड़ी के आगे और पीछे बड़े पत्थर फेंके जाने की बात सामने आई है. हालांकि, अभी तक घायलों की जानकारी नहीं मिली है. भूपेश बघेल के घर के बाहर समर्थकों का विरोध प्रदर्शन चल रहा था. तभी कुछ अज्ञात लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.
भारी मात्रा में मिली नकदी
गौरतलब है कि सुबह-सुबह हुई इस रेड के बाद रायपुर समेत पूरे राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है. ED से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में नकदी मिली है. सूत्र ने यह भी बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज, चल- अचल संपतियों से जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को भी जब्त किया गया है.
मालूम हो कि इस मामले में अब तक कई चर्चित अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की भी गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब जैसे जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ रहा है कई लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्यभर में कुल 14 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें चैतन्य बघेल के ठिकाने भी शामिल हैं.