गिल का गदाधारी अवतार, पाकिस्तान की गेंदबाजी को किया तार-तार, अहम पारी खेल गया ‘राजकुमार’
ना उम्र की सीमा हो ना जन्मों का हो बंधन, जब शुभमन करे बल्लेबाजी तो देखे केवल मन. किसी भी देश के किसी भी स्टेडियम में रन बनाते देखने के लिए फैंस कर सकते है बड़ी मात्रा में धन. तेज गेंदबाजी हो या स्पिन दोनों को समान अधिकार से खेलने का जिसके पास है फन. वो बल्लेबाज है देश का उप कप्तान जो जमा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी में अपना रंग .
कितने भी तारीफों के कसीदे गढ़ ले, शब्दों की पूरी माला बना ले या तारीफो के पुल बांध ले ये सब कम पड़ जाएंगे जब जब शुभमन गिल के शॉट्स की रेंज देखेंगे , उनके फुटवर्क की चपलता पर नजर डालेंगे जब उनकी बल्लेबाजी में वो कंट्रोल देखेंगे. गिल ने लगातार दो पारियों में ये सब कर दिखाया जिसको देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी गिनती बड़े बल्लेबाजों में अभी से करने लगे है.
गिल का गदाधारी अवतार
शाहीन शाह अफरीदी पर स्ट्रेट ड्राइव हो या नसीम शाह पर शार्ट आर्म जैब करके पुल शाट लगाना हो या किताबी अंदाज में लगाया गया कवर ड्राइव हो सबको देखकर यहीं लग रहा था कि गिल ने वहीं से पारी शुरु की है जहां बांग्लादेश के खिलाफ खत्म की थी. शाट्स का ऐसा तूफान जिसमें पूरी तरह बह गई पाकिस्तान की गेंदबाजी. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में गिल की बल्लेबाजी को देखकर कप्तान रोहित ने बीच मैदान पर उनके सजदे में सिर झुकाया तो पाकिस्तान के खिलाफ उनकी क्लासिक पारी देखकर मैदान में मौजूद और कमेंट्री कर रहे तमाम एक्सपर्ट उनकी बल्लेबाजी का इस्तेकबाल करते नजर आए. गिल को हैरिस रउफ की गेंद पर एक मौका भी मिला जब खुशदिल ने उनका कैच मिडविकेट पर छोड़ा. इसके बाद शुभमन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जो दबाव उन्होंने पेस बॉलर्स के खिलाफ दिखाया था वहीं दबदबा गिल स्पिनर्स के खिलाफ नहीं रख पाए और अबरार की गेंद पर वो बोल्ड आउट हुए. गिल अर्धशतक बनाने से चूके जरूर पर तब तक वो अपना कर चुके थे.
उपकप्तान का दुबई में तूफान
पुरानी कहावत है कि जब फॉर्म साथ हो तो इतने रन बना लो कि खराब समय पर वो काम आए इसीलिए शुभमन अपने अच्छे टाइम को कायदे से भुना रहे और कई रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे है . 60 के उपर की औसत से वनडे क्रिकेट में रन बना रहे शुभमन बांग्लादेश के खिलाफ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है . गिल सबसे कम पारियों में 7 वनडे सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय प्लेयर बने . उन्होंने 50 पारियों में यह कारनामा अंजाम दिया. धवन ने 54 वनडे पारियों में सात शतक जमाए थे उनके बाद, लिस्ट में विराट कोहली (64 पारी), केएल राहुल (66 पारी) और गौतम गंभीर (87) हैं. ओवरऑल सबसे तेज सात वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज है. उन्होंने केवल 33 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था जो इस मैच में खेले पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए . गिल 50 पारियों में 2500 वनडे रन पूरे करने वाले पहले क्रिकेटर बन चुके है उन्होंने पिछले मैच में अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इतनी पारियों में 2486 रन बटोरे. गिल एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका वनडे में 50 पारियों के बाद 50 प्लस औसत और 100 प्लस स्ट्राइक रेट है.
Comments are closed.