सुख समृ्द्धि से भर जाएगा जीवन, इस चैत्र नवरात्रि घर ले आएं 4 खास चीजें, होंगे अनेक फायदे
सनातन धर्म में हर साल चार बार नवरात्रि का पर्व आता है. जिसमें शारदीय नवरात्र और चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व बताया गया है. इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है.
हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का बहुत महत्व माना गया है. इस साल की चैत्र नवरात्रि और भी ज्यादा खास है कारण है खरमास. चैत्र नवरात्रि खरमास में शुरू हो रही है. ऐसे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा ने न्यूज़18 हिंदी को बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ चीओं को घर लाना बेहद शुभ हो सकता है. इन चीजों को घर में लाने से सुख-समृद्धि का वास घर में होगा. आइए जानते हैं क्या है वे खास चीजें.
1. चैत्र नवरात्रि में घर लाएं मटका
मटके को धन का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में मटका लाना बहुत शुभ सिद्ध हो सकता है. चैत्र नवरात्रि में घर में मटका लाने से धन का आगमन होगा और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. इसलिए इस चैत्र नवरात्रि घर में मटका जरूर लाएं.
2. शंख खरीदना भी माना जाता है शुभ
चैत्र नवरात्रि में घर में शंख खरीदना चाहिए. शंख खरीदकर लाना बेहद शुभ और सिद्धकर माना जाता है. मां दुर्गा के इन नौ दिनों में घर में शंख लाने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर में शंख की ध्वनि सुनाई देती है वहां से नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है.
3. चांदी खरीदना शुभ
चैत्र नवरात्रि के दौरान घर में चांदी खरीदना शुभ होता है. चांदी लाने से न सिर्फ चंद्रमा की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है बल्कि बीमारी पैदा करने वाले दोषों का भी अंत होता है. ऐसे में नवरात्रि में चांदी का सामान खऱीदकर घर में लाना चाहिए.
4. तुलसी का पौधा
तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. वैसे भी सनातन धर्म को मानने वाले सभी लोगों के घर में तुलसी का होना शुभ माना जाता है. अगर आप चैत्र की नवरात्रि में तुलसी लेकर आते हैं तो यह आपके लिए शुभ होगा.