Chaitra Navratri 2022:इन शुभ योग में शुरू हो रहे हैं नवरात्र, जानें कलश स्थापना का अभिजीत मूहूर्त

0 265

इस बार नवरात्र का नवरात्र का प्रारंभ सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग में हो रहा है। 10 अप्रैल को रविपुष्य योग है जिसे कार्य सिद्धि के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।

ज्योतिष के अनुसार ये योग बेहद शुभ हैं। इन शुभ योग में की गई पूजा भक्तों को अभिष्ठ सिद्धि दिलवाती है। इस साल चैत्र नवरात्रि के व्रत दो अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इसी दिन से हिन्दु नववर्ष का भी आरंभ होता है। महानिशा पूजा आठ को तो महाअष्टमी का व्रत नौ को होगी। 10 को महानवमी का व्रत व हवन होगा।

कलश स्थापना मुहूर्त (Kalash sthapana shubh muhurat):

चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि दो अप्रैल को सुबह 11:58 मिनट तक कलश स्थापन का मुहूर्त है। जबकि, अभिजीत मुहूर्त में 11.24 से 12.36 तक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.