अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन को लेकर सीबीआई ने दर्ज किया केस, 45 करोड़ रुपये का देना होगा हिसाब

0 243

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन (Renovation of Arvind Kejriwal House) मामले में सीबीआई (CBI) ने केस दर्ज कर लिया है.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर काफी विवाद शुरू हुआ था. सीबीआई अब इस मामले की जांच करेगी. आम आदमी पार्टी (AAP) के फाउंडर अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली बीजेपी ने घर के डेकोरेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया था. सीबीआई ने इस संबंध में दिल्ली सरकार से सीएम आवास के रेनोवेशन से जुड़ी सारी फाइलें मांगी है.

गौरतलब है कुछ महीने पहले ही एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में केजरीवाल के बंगले के अंदर का फोटो सामने बाहर आ गया था. इसमें बताया गया था कि यह रेनेवोशन उस समय हो रहा था जब दिल्ली कोरोना की भीषण महामारी से जूझ रहा था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केजरीवाल के इस बंगले के रेनोवेशन में सीएम आवास में एक पर्दे की कीमत 8 लाख रुपये बताई गई थी. इस तरह कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया था. इसी तरह मार्बल जो लगाया गया, वह विदेश से इंपोर्ट किया गया था.

केजरीवाल के अवैध बंगले के मामलें में CBI ने केस दर्ज किया

कोरोना के काल में दिल्ली की जनता के पैसों से ग़ैर क़ानूनी शीशमहल बनाने का पाप केजरीवाल ने किया है

इस अपराध की सजा से केजरीवाल बच नहीं सकते

सीबीआई ने दर्ज किया केस

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा है कि अब अरविंद केजरीवाल बच नहीं सकते. उनके अवैध बंगले के मामलें में CBI ने केस दर्ज कर लिया है. कोरोना के काल में दिल्ली की जनता के पैसों से गैर कानूनी शीशमहल बनाने का पाप केजरीवाल ने किया है. इस अपराध की सजा से केजरीवाल बच नहीं सकते.’ बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने भी अरविंद केजीवाल पर आम आदमी होने का तमगा लेने पर सवाल उठाया था. कांग्रेस नेता अजय माकन ने उस समय केजरीवाल का पुराना शपथ पत्र याद दिलाया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.