बिहार बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, जानें कितने स्टूडेंट हुए पास
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने हर साल की तरह इस साल भी सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम रखते हुए, 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है.
12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 13.18 लाख स्टूडेंट्स के लिए जारी किया गया है. ये रिजल्ट 6 लाख 36 हजार 432 लड़कियों और 6 लाख 81 हजार 795 बॉयज स्टूडेंट्स का जारी किया गया है. इसमें से कुल 83.7 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं.
बिहार बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट
आर्ट्स – 82.74
कॉमर्स – 93.35
साइंस – 83.93
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. घोषणा के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. छात्र अपनी ई मार्कशीट डाउनलोड करें. मार्कशीट की हॉर्ड कॉपी स्कूलों से ले सकेंगे.
ये हैं ऑफिशियल वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
onlinebseb.in
results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड का पिछले सालों का 12वीं का रिजल्ट
2022 में 12वीं का रिजल्ट 80.15% रहा है.
यह 2021 के मुकाबले 11% ज्यादा था.
2020 में 12वीं का रिजल्ट 80.44 फीसदी रहा था.
2019 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 79.76 फीसदी था.
2018 में 12वीं का रिजल्ट करीब 52 फीसदी था.