‘ठीक से खा नहीं सकती’, कैंसर से जूझ रहीं हिना खान का छलका दर्द, बताया कैसे काट रहीं बुरा वक्त?
हिना खान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने रोल के चलते मशहूर हुई थीं. वे आज एक रियलिटी टीवी स्टार हैं, जो अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
वे स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. वे म्यूकोसाइटिस सहित कीमोथेरेपी से शरीर को होने वाले नुकसान से परेशान हैं, फिर भी सकारात्मक रहते हुए मुस्कुरा रही हैं.
हिना ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पॉजिटिव संदेश साझा करते हुए अपनी तकलीफ बयां की. वे फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखती हैं, ‘हर चीज दर्द देती है, लेकिन मुस्कुराना छोड़ना नहीं चाहिए. इतनी तकलीफ, दर्द महसूस किए बिना ठीक से खाना भी नहीं खा सकती, लेकिन निगेटिव होने का कोई कारण नहीं है.’ एक्ट्रेस ने अपने फैंस को मजबूत बने रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, ‘मैं मुस्कुराना चुनती हूं और खुद को प्रेरित करती हूं. हम मुश्किल समय में एक मुस्कान से उबर जाएंगे.’
हिना खान के लिए फैंस मांग रहे दुआ
हिना खान की पोस्ट फैंस और कोस्टार पसंद कर रहे हैं. मृणाल ठाकुर और अंकिता लोखंडे जैसे सितारों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की. फैंस ने उनके हिम्मत की तारीफ की. हिना ने अपने फॉलोअर्स से किसी भी उपयोगी इलाज के बारे में पूछते हुए लिखा, ‘कीमोथेरेपी का एक और बुरा असर म्यूकोसाइटिस है. हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की सलाह को फॉलो कर रही हूं.’ अगर आपमें से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई उपयोगी इलाज जानता है, तो कृपया सुझाव दें. यह वाकई में कठिन है जब आप खा नहीं सकते. इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी.’
कई हिट शोज का हिस्सा रही हैं हिना खान
हिना खान ने जून में पहली बार अपने स्तन कैंसर के बारे में बताया था. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को आश्वस्त किया कि वे इस बीमारी से लड़ने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. उन्होंने लिखा था, ‘सभी को नमस्कार, मैं सभी फैंस के साथ कुछ अहम समाचार साझा करना चाहती हूं जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. मुझे स्टेज 3 का स्तन कैंसर है. इस खुलासे के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ और पूरी तरह से तैयार हूं.’ हिट टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने शानदार काम के लिए और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ और ‘बिग बॉस 11’ में उपविजेता रही हिना अपनी ताकत, साहस और सकारात्मकता से लाखों लोगों को प्रेरित करती रही हैं.