‘इतने सालों के बाद तलाक…’, गोविंदा और सुनीता आहूजा के डिवोर्स रूमर्स पर आया फैमिली मेंबर का रिएक्शन
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लकेर कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर दावा किया जा रहा है कि वह तलाक ले सकते हैं.
दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब इन अफवाहों पर फैमिली सदस्य का रिएक्शन सामने आया है. ये कोई और नहींबल्कि गोविंदा की भांजी और कॉमेडिन कृष्णा की बहन आरती सिंह हैं.
आरती सिंह ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘न्यूज 18’ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और इन अफवाहों को सिरे से खारिज की. आरती ने इन्हें आधारहीन और बकवास खबरें बताया.
गोविंदा के तलाक रूमर्स पर फैमिली मेंबर का आया रिएक्शन
आरती ने कहा, ‘मैं सच कहूं तो मैं फिलहाल मुंबई में नहीं हूं. मैं फिलहाल किसी के टच में भी नहीं हूं. लेकिन मैं ये कह सकती हूं कि ये सब फेक है. ये पूरी तरह से फर्जी खबरें हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ये सब बस गॉसिप्स हैं. उन दोनों का बहुत ही मजबूत बॉन्ड है.’
आरती सिंह ने कहा फर्जी खबरें
आरती ने आगे कहा, ‘दोनों को साथ में बहुत ही स्ट्रॉन्ग रिश्ता कायम किया है. अब इतने सालों के बाद कैसे तलाक ले सकते हैं. मुझे नहीं पता कि ये रूमर्स कैसे शुरू हुए. लेकिन ये पूरी तरह से फेक हैं. लोगों को ऐसी फर्जी बातें करने से बचना चाहिए. किसी की भी पर्सनल जिंदगी में इस तरह दखलअंदाजी ठीक नहीं है. लोगों ने तो मेरे तलाक की खबरें तक उड़ा दी थी. इसलिए मैं साफ साफ बता दूं ये सब बेसलेस गॉसिप्स हैं. फालतू का स्ट्रेस मत दीजिए.
शादी को हो चुके 37 साल
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं. 25 जनवरी को रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसमें दावा किया कि वह पत्नी से अलग हो सकते हैं. फिर कुछ खबरों में तो ये भी दावा किया गया कि गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस से अफेयर होने के चलते भी ये रिश्ता टूट सकता है.
नहीं आया रिस्पॉन्स
गोविंदा और सुनीता आहूजा की डिवोर्स की इन सभी खबरों ने उनके फैंस को शॉक्ड कर दिया है. हालांकि अभी तक गोविंदा और सुनीता का रिएक्शन सामने नहीं आया है. न ही उनकी बेटी टीना आहूजा ने इस पर कुछ कहा है.
Comments are closed.