जब डायरेक्टर का हुआ रियल ‘Darr’ से सामना, बना डाली ऐसी हॉरर फिल्म, गुम हो गईं एक्ट्रेस, 35 साल से हैं लापता

0 121

फिल्म निर्देशक श्याम रामसे (Shayam Ramsay) डरावनी फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने ‘बंद दरवाजा’, ‘पुराना मंदिर’ और ‘वीराना’ जैसी कई हॉरर फिल्में बनाई, लेकिन 1980 के दशक के अंत में श्याम रामसे की लोकप्रियता कम हो गई थी, क्योंकि उन्होंने उस दौरान फिल्में छोड़ टेलीविजन प्रोग्रामिंग पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया था. उन्होंने जी टीवी के लिए भारत की पहली हॉरर टीवी सीरीज ‘जी हॉरर शो’ शुरू की. यह एक बड़ी हिट थी.

श्याम रामसे वर्ष 2000 से फीचर फिल्मों में वापस आए. उन्होंने ‘धुंध: द फॉग’ का निर्माण शुरू किया, जो 21 फरवरी 2003 को रिलीज हुई थी. फिर उन्होंने 2007 में ‘घुटन’ और 2010 में एक कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘बचाओ’ बनाई थी, लेकिन उन्हें फिल्म ‘वीराना’ जैसी सफलता कभी नहीं मिली. आज हम रामसे और उनकी फिल्म ‘वीराना’ से जुड़ी एक ऐसी बात आपको बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप दंग रह जाएंगे.

साल 1988 में आई रामसे ब्रदर्स की फिल्म ‘वीराना’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महज 45 लाख में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 2.7 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल की थी. बता दें, आज भी हॉरर फिल्मों की देश में जब भी बात होती है, तो ‘वीराना’ का नाम उसमें जरूर शामिल किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक बार खुद श्याम रामसे अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फिल्म ‘वीराना’ एक सच्ची घटना पर आधारित थी, और वह सच्ची घटना खुद श्याम रामसे के साथ घटी थी.

दरअसल, ये बात 1983 की है जब श्याम महाबलेश्वर में फिल्म ‘पुराना मंदिर’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद एक तरफ जहां पूरी कास्ट और क्रू मुंबई लौट गई, वहीं दूसरी तरफ श्याम वहीं अकेले रुक गए. कहा जाता है कि वह अपने कुछ नए प्रोजेक्ट के कारण वहां रुक गए थे, लेकिन कुछ दिन वहां रुकने के बाद जब वह अपने कार से महाबलेश्वर से मुंबई लौट रहे थे, तो रास्ते में एक लड़की ने उनसे लिफ्ट मांगा और उन्होंने उस लड़की को अपनी गाड़ी में बैठा लिया.

इस दौरान श्याम उस लड़की से बात करने की कोशिश, लेकिन उसने कोई रिप्लाई नहीं दिया और जब श्याम की नजर उस लड़की के पैर गई तो वह हैरान रह गए, क्योंकि उस लड़की का पैर उल्टा था. श्याम काफी घबरा गए और अचानक से कार रोकी और तभी वह लड़की गाड़ी ने निकलकर अंधेरे में कहीं भाग गई. इसी घटना पर श्याम ने 5 साल बाद ‘वीराना’ बनाई, क्योंकि फिल्म में भी ऐसी कहानी दिखाई गई है. वहीं, दूसरी ओर ये वही फिल्म है, जिसकी रिलीज के बाद से इस फिल्म में चुड़ैल की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन का आज तक कोई अता पता नहीं है. कोई नहीं जानता कि एक्ट्रेस जैस्मिन अचानक कहां गायब हो गईं. वह 35 सालों से लापता हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.