बोकारो में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, नींव फाउंडेशन ने प्रस्तूत किया जन्माष्टमी महोत्सव व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

0 394

नींव फाउंडेशन की ओर से रविवार दिनांक 29 अगस्त को सेक्टर 4 स्थित बुद्ध विहार में जन्माष्टमी महोत्सव व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक जी कि धर्म पत्नी श्रीमती नीना नारायण जी थी। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्णा जी वंदना के साथ की गई।

इसके बाद राधा-कृष्ण के वेश धरे छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के क्रम में मटका डेकोरेशन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बच्चों द्वारा प्रस्तुत संगीत आदि का भी आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नींव फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनी शर्मा जी ने बताया कि नींव फाउंडेशन की स्थापना महिला उत्थान, समाज सेवा, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करेगी। इसी के तहत रविवार को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।

आगे भी इस तरह का कार्यक्रम संस्था की ओर से आयोजित होता रहेगा। कार्यक्रम में मनीष शर्मा,नीरज, आशुतोष शर्मा, संजय शर्मा, बसंत विश्वकर्मा, सोनी शर्मा, अनुपमा शर्मा,रखी गौरव,पूनम शर्मा,बिंदु शर्मा,पुष्पा शर्मा, सहित कई महिलाएं एंव पुरष शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.