लोकसभा चुनाव 2024: द‍िल्‍ली में 7 में 6 मौजूदा सांसदों के बदले ट‍िकट, गौतम गंभीर और हंसराज हंस का भी ट‍िकट कटा

0 89

दिल्ली की बच्ची बाकी दो सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार को हो गई है. पहली ल‍िस्‍ट में बीजेपी ने द‍िल्‍ली की 5 सीटों के उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान क‍िया था.

दूसरी ल‍िस्‍ट में बीजेपी ने द‍िल्‍ली की बाकी बची दो सीटों पर भी उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान क‍र द‍िया है. इन दोनों सीटों पर भी बीजेपी ने मौजूदा सांसदों के ट‍िकट काट द‍िए हैं. पूर्वी द‍िल्‍ली से गौतम गंभीर और उत्‍तर पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली से हंस राज हंस का ट‍िकट बीजेपी ने काट द‍िया है.

आपको बता दें क‍ि गौतम गंभीर पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. बीजेपी ने दूसरी ल‍िस्‍ट में पूर्वी द‍िल्‍ली से हर्ष मल्‍होत्रा को ट‍िकट द‍िया है. वहीं हंस राज हंस का ट‍िकट काटकर बीजेपी ने उत्‍तर पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली की आरक्ष‍ित सीट से योगेन्‍द्र चंदोल‍िया को ट‍िकट द‍िया है.

इससे पहले 2 मार्च को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें दिल्ली से 5 नाम शामिल थे. पहली सूची में बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी और कमलजीत सहरावत शामिल है. द‍िल्‍ली के सभी सात उम्मीदवारों में से केवल मनोज तिवारी ही दोबारा ट‍िकट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. उन्हें छोड़कर, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश सिंह वर्मा, हंस राज हंस और अन्य मौजूदा सांसदों के ट‍िकट पार्टी ने काट द‍िए हैं.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए 72 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और अनुराग सिंह ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, त्रिवेंद्र सिंह रावत और बसवराज बोम्मई के नाम शामिल हैं. गड़करी एक बार फिर नागपुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि गोयल मुंबई (उत्तर) से पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरेंगे। खट्टर को हरियाणा के करनाल से, बोम्मई को हावेरी से और रावत को पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की जगह हरिद्वार से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.