भारत के 100 करोड़ डोज के आंकड़े पर पहुंचने की बिल गेट्स ने की जमकर तारीफ

0 172

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में भारत के प्रयासों की कई बार तारीफ कर चुके माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने शुक्रवार को एक बार फिर सराहा है। इस बार उन्होंने 100 करोड़ टीकों की खुराक लगाए जाने को लेकर देश की तारीफ की है।

दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शामिल अमेरिकी कारोबारी ने कहा कि यह उपलब्धि मैन्युफैक्चरिंग में भारतीय क्षमता की साक्षी है।

100 करोड़ टीके लगाए जाने की उपलब्धि हासिल होने के एक दिन बाद बिल गेट्स ने ट्वीट किया, ”भारत ने कोरोना टीके के एक अरब डोज लगा दिए हैं। यह नवाचार, बड़े पैमाने पर विनिर्माण और कोविन के साथ काम करने वाले लाखों स्वास्थ्यकर्मियों की क्षमता की गवाही देता है। ” इस ट्वीट में गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, पीएमओ और स्वास्थ्य मंत्रालय को भी टैग किया है।

इससे पहले 28 अगस्त को भी उन्होंने बधाई दी थी जब भारत ने एक दिन में (27 अगस्त) 1 करोड़ से अधिक टीके लगाए थे। यह पहली बार था जब एक दिन में इतने लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी। इसके बाद भारत ने कई बार यह मुकाम हासिल किया और एक दिन में रिकॉर्ड 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.