घर में हर समय कोई रहता है बीमार! न‍ियती को न कोसें, ये 5 वास्‍तु दोष हो सकते हैं वजह, उपाय भी जान लीजि‍ए

0 280

कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने अपने करीब‍ियों को खो द‍िया. उस दौर के बाद से ही बीमारियों और सेहत को लेकर लोगों में काफी जागरुकता बढ़ी है.

लेकिन अक्‍सर आपने देखा होगा कि अच्‍छा खाने और स्‍वास्थ्‍य का ध्‍यान रखने के बाद भी अक्‍सर हमारे घरों में कोई न कोई सदस्‍य बीमार रहता है. प्रस‍िद्ध एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी बताते हैं कि ऐसे हालातों के लि‍ए स‍िर्फ न‍ियती को दोष न दें. हो सकता है कि इसके पीछे की वजह वास्‍तु के दोष हों.

बताते हैं कि अगर आपके घर में किसी सदस्य को कैंसर, ब्रेन हेमरेज या अन्य कोई गंभीर बीमारी हो गई है, तो इसकी वजह आपका घर को कोई गलत कोना या फिर आपके बाथरूम की गलत डायरेक्शन हो सकती है. आइए जानते हैं ऐसे वास्‍तु दोषों और उनके उपायों के बारे में ज‍िनके होने पर आपका घर ‘बीमारियों का घर’ बन जाता है.

एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार किसी घर का कोई कोना या तो दबा हो या फिर बाहर निकला हो सकता है. घर का कोई भाग ऊंचा तो कोई भाग नीचा रह जाता है. इस वजह से घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के बीच असंतुलन पैदा होता है जिसका सीधा असर घर में रहने वाले सदस्यों पर भी होता है. उस घर में अचानक गंभीर और जानलेवा बीमारी किसी को घेर लेती है.

यदि किसी के घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में बाथरूम बना है और वहां सीलन भी आ चुकी है. तो फिर समझ लें कि उस घर में बीमारी आने में नियति का कोई दोष नहीं है. घर में गंभीर बीमारी या अज्ञात बीमारी आने का न्योता तो जाने-अनजाने दिया गया है.

घर में बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही तो इसकी एक वजह पितृ दोष भी हो सकता है. पितृ दोष को दूर करने के लिए शुक्रवार की शाम को पीपल के वृक्ष पर एक कटोरी पानी की लेकर जाएं. उस पानी में थोड़ी शक्कर या फिर मीठी चीज मिला लें और पीपल के पेड़ की जड़ में उसे डाल दें. पीपल में सभी पितरों का वास होने से अगर पितर नाराज हैं तो वह शांत हो जाएंगे.

अपने घर की दीवारों पर पेंट करते समय भी रंगों का चयन सोच समझकर करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी घर की कोई भी दीवार नीले रंग में रंगवाई है तो उस घर के सदस्यों का बिजनेस चौपट हो सकता है. दीवार को तुरंत लाल रंग या किसी अन्य रंग से पेंट करवा लें.

युवाओं को नीले या काले रंग के कपड़े कम से कम पहनने चाहिए. किसी पार्टी में तो नीले-काले रंग के कपड़े पहने जा सकते हैं मगर आम दिनों में इन रंगों के कपड़ों से परहेज करना चाहिए क्योंकि इससे उनकी प्रगति के रास्तों के बाधा आती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.