अरुणाचल में BJP की प्रचंड जीत, 43 सीटों पर कब्जा, 3 पर बढ़त

0 80

अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की धमाकेदार वापसी हो रही है क्योंकि पार्टी ने कुल 60 विधानसभा सीटों में से 46 पर जीत हासिल की है.

रविवार को 60 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 50 सीटों के नतीजे घोषित किए गए. सत्तारूढ़ पार्टी पहले ही दस सीटें निर्विरोध जीत चुकी थी. अरुणाचल प्रदेश में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है.

अरुणाचल प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच ईटानगर स्थित बीजेपी के दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह 11 बजे के आसपास पटाखे फोड़े. भाजपा के वांगलिंग लोवांगडोंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जोवांग होसाई को 1,452 मत के अंतर से हराकर बोरदुरिया-बोगापानी सीट रविवार को जीत ली.

वहीं लोवांगडोंग ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर यह सीट जीती थी. वह चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. भारत के निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार हमजोंग तांगहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं नेशनल पीपुल्स पार्टी के टिम्पू न्गेमू को 1,482 मत के अंतर से हराकर चंगलंग दक्षिण सीट जीत ली.

अरुणाचल प्रदेश में 50 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली हैं. अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मतदान हुआ था.

सिक्किम में फिर SKM की सरकार

सिक्किम विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को सिक्किम विधानसभा चुनावों में बहुमत मिल गया है. पार्टी ने 26 सीटों पर जीत हासिल की है. 32 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 17 सीटें चाहिए थीं. सिक्किम विधानसभा चुनाव में एसकेएम और एसडीएफ के अलावा भी अन्य दल हैं. बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) भी चुनावी मैदान हैं. सिक्किम विधानसभा में 32 सीटें हैं. किसी भी दल को बहुमत हासिल करने के लिए कम से कम 17 सीटें जितना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.