ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट, जानें- इन लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल

0 94

ड्रग्स केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी है। आर्यन खान के अलावा 5 और लोगों को क्लीन चिट दी गई है और उनका नाम एनसीबी की चार्जशीट में दाखिल नहीं है।

आर्यन खान समेत कुल 20 लोगों को इस मामले में बीते साल गिरफ्तार किया गया था। इस केस में आर्यन खान को मुंबई की आर्थर रोड जेल में 22 दिन गुजारने पड़े थे। एनसीबी की पहली टीम ने आर्यन के पास ड्रग्स पाए जाने के भी आरोप लगाए थे, लेकिन नई बनी एसआईटी ने इन आरोपों को गलत पाया है। एजेंसी ने कोर्ट में दी अपनी रिपोर्ट में कहा कि आर्यन खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए ड्रग्स केस में उन्हें क्लीन चिट दी जाती है।

आइए जानते हैं, किन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है।

1. आर्यन खान

2. अविन साहू

3. गोपाल जी आनंद

4. समीर सैघन

5. भास्कर अरोड़ा

6. मानव सिंघल

इन लोगों पर दर्ज की गई है चार्जशीट

1. अरबाज मर्चेंट

2. मुनमुन धमेचा

3. विक्रांत छोकर

4. मोहन जायसवाल

5. इश्मीत सिंह चड्ढा

6. गोमित चोपड़ा

7. नूपुर सतिजा

8. अब्दुल कादिर शेख

9. श्रेयस नायर

10. मनीष राजगढ़िया

11. अचित कुमार

12. चिनेदु इग्वे

13. शिवराज हरिजन

14. ओकोरो उजेओमा

गौरतलब है कि इसी साल मार्च में ही हिन्दुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि एसआईटी को आर्यन खान के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं। अब जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें आर्यन खान समेत 6 लोगों का नाम शामिल नहीं है। आर्यन खान के पास ड्रग्स भी नहीं पाया गया है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि वॉट्सऐप चैट्स से यह पता चला है कि आर्यन खान का इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से कोई ताल्लुक नहीं था। बता दें कि शाहरुख खान के बेटे को बीते साल दो अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.