कल दक्षिण दिल्ली में… बेल मिलते ही लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

0 251

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बेल दिए जाने के बाद शुक्रवार रात को दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस स्थित अपने घर पहुंच गए. सीएम करीब 7 बजे तिहाड़ जेल से बाहर आए.

इसके बाद उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट और भगवान हनुमान को शुक्रिया कहा. सीएम ने बताया कि वो कल सबसे पहले 11 बजे कनॉट प्‍लेस स्थित मान मंदिर जाएंगे. उसके बाद एक बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. सीएम का शनिवार का कार्यक्रम भी साने आ गया है. वो कल शाम को दक्षिण दिल्‍ली में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो भी करेंगे.

प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत 21 मार्च को अरेस्‍ट किया था. सीएम पर आरोप है कि गोवा चुनाव 2022 को फंड करने के लिए दिल्‍ली शराब नीति बनाई गई थी, जिसके तहत दक्षिण भारत के व्‍यापारियों को फायदा पहुंचाया गया. बदले में उन्‍होंने आम आदमी पार्टी को 45 करोड़ रुपये की मदद गोवा चुनाव में की.

Arvind Kejriwal Release Highlights

-अरविंद केजरीवाल के शनिवार का कार्यक्रम- सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे। फिर 1 बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. शाम को भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली में रोड शो करेंगे.

-घर पहुंचते ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कार्यकर्ताओं को संबाधित किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि वो कल दक्षिण दिल्‍ली में रोड शो करेंगे.

-अरविंद केजरीवाल अपने घर पहुंच गए हैं. बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ताओं, विधायकों व मंत्रियों ने उनका स्‍वागत किया.

-सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक संजीव झा, हाजी यूनुस, अब्दुल रहमान एस के बग्गा पहुंच गए हैं.

-अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिनकी वजह से आज मैं आप सभी के बीच में हूं. लोगों से निवेदन है हमें सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है.

-अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल वो सुबह 11 बजे हनुमान जी के मंदिर जाएंगे, जिसके बाद एक बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे.

-तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. वो उन्‍हें संबोधित कर रहे हैं.

-अरविन्द केजरीवाल के स्वागत के लिए CM आवास के मुख्य द्वार फूल बिछाये जा रहे हैं.

-अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. कई गाड़ियों में उनका काफिला जेल से बाहर निकला. वो सीधे सिविल लाइन स्थित सीएम आवास जा रहे हैं.

-तिहाड़ जेल के गेट नंबर;4 से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल.

-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे तिहाड़ जेल.

-दिल्ली के सीएम अरविंद को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने रिलीज किया नया सांग, जिसके बोल हैं ‘बंदे में है दम’.

-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन स्थित आवास पर स्वागत की तैयारियां शुरू. सीएम आवास को फूलों से सजाया जा रहा है. तिहाड़ जेल से सीधे सीएम आवास पहुंचेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.

-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे तिहाड़ जेल के लिए हुए रवाना. कुछ ही देर में भगवंत मान भी पहुंचेंगे तिहाड़ जेल. अरविंद केजरीवाल के साथ ही जाएंगे उनके आवास.

-दिल्‍ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे तिहाड़ जेल के बाहर. जेल के बाहर मिठाई बांटी जा रही हैं.

-सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी तिहाड़ पहुंच गई हैं.

– आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक तिहाड़ जेल के बाहर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए हैं.

-तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद सामने आया सीएम अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम. वो सीधे सीएम हाउस जाएंगे.

-तिहाड़ जेल के गेंट नंबर-3 के बाहर जुटने लगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता. पार्टी के झंडों के साथ आ रहे नजर.

Leave A Reply

Your email address will not be published.