विकी जैन की हुईं अंकिता लोखंडे, मंडप में दूल्हे को देख रो पड़ीं

0 148

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विकी जैन (Vicky Jain) फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनके जयमाल के वीडियो सामने आए हैं जिनमें दोनों बेहद प्यारे दिख रहे हैं।

दूल्हा बने विकी जैन जब अंकिता लोखंडे के सामने पहुंचे तो वह अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाईं और रो पड़ीं और विकी के गले लग गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकी जैन और अंकिता लोखंडे मराठी रीति-रिवाज से मुंबई के 5 स्टार होटल में आज (12 दिसंबर को) शादी कर रहे हैं। अंकिता ने रेड के बजाय गोल्डन आउटफिट पहना है। वहीं विकी जैन ऑफ वाइट शेरवानी में नजर आ रहे हैं। अंकिता और विकी की शादी के कई वीडियो वायरल हैं। विकी विंटेज कार में बारात लेकर निकले थेे।

मंडप में हो गईं इमोशनल

अंकिता लोखंडे के फैन्स और करीबियों का इंतजार पूरा हुआ। वह फाइनली मिसेज विकी जैन की हो गई हैं। उनकी शादी का जश्न 11 तारीख से चल रहा है। आज शादी के दिन विकी जैन राजसी ठाठ के साथ विंटेज कार में बारात लेकर निकले। अंकिता जैन गोल्डन आउटफिट में किसी रानी से कम नहीं दिख रही थीं। जब विकी मंडप में पहुंचे तो अंकिता इमोशनल हो गईं। वह आंसू पोछती नजर आईं और विकी के गले लग गईं।

11 तारीख से चल रहे हैं जश्न

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकी और अंकिता की शादी मराठी रीति-रिवाज से मुंबई के 5 स्टार होटल में हो रही है। शादी के जश्न 11 दिसंबर से चल रहे हैं। सबसे पहले मेहंदी की रस्म हुई। अंकिता के हाथों में सिलेब मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने मेहंदी लगाई थी। विकी जैन ने भी दोनों हाथों में भरकर डिजाइनर मेहंदी लगवाई थी। इसके बाद दोनों के हल्दी और संगीत में भी खूब धमाल हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.