अग्नि-5 के नाइट ट्रायल का टेस्ट सफल, 5 हजार किमी रेंज में दुश्मन को कर देगी तबाह

0 150

भारत ने गुरुवार को अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. अब यह मिसाइल रात में भी हमला कर सकती है. परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम यह मिसाइल 5 हजार किमी से ज्यादा की रेंज में दुश्मनों को ढेर कर सकती है.

गौरतलब है कि इस मिसाइल की रेंज में इसमें पाकिस्तान और चीन तो आ ही रहे हैं, साथ ही रूस, यूक्रेन और इंडोनेशिया जैसे देश भी इसकी जद में हैं. यह मिसाइल डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाई है. इसका वजन 50 हजार किग्रा है. जानकारी के मुताबिक, इसकी लंबाई 17.5 मीटर लंबी है और इसका व्यास 2 मीटर है.

ले जा सकती है 1500 किलो के परमाणु हथियार

अग्नि-5 मिसाइल में 1500 किलो के परमाणु हथियार लगाए जा सकते हैं. इसमें जो रॉकेट बूस्टर हैं, वह तीन स्टेज पर लगाए गए हैं. यह ध्वनि की गति से 24 गुना तेज है. यह एक सेकंड में 8.16 किमी की दूरी तय करती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.