130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशि के लोगों की खुलेगी किस्मत!
हिंदू पंचांग के मुताबिक वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 5 मई यानी शुक्रवार को है.
बौद्ध धर्म से जुड़े लोग इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पूर्णिमा और शुक्रवार का दिन दोनों ही मां लक्ष्मी को समर्पित है. इसके साथ ही बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ऐसे में लगभग 130 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. कहा जा रहा है कि बुद्ध पूर्णिमा पर यह दुर्लभ संयोग कई राशि के लिए शुभ साबित होंगे. बुद्ध पूर्णिमा के दिन अपार धन लाभ, करियर में सफलता और धन लक्ष्मी का वास होगा. तो चलिए जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं है इस राशि में शामिल .
दरअसल अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 5 मई दिन शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन सैकड़ों वर्ष बाद कई दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है और दिन भी शुक्रवार का है. पूर्णिमा और शुक्रवार का माता लक्ष्मी से खास संबंध है. ऐसी स्थिति में बुद्ध पूर्णिमा के दिन कई राशियों के लिए शुभकारी साबित होगा.
मकर राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन इस राशि के जातकों के लिए अच्छा समय शुरू होगा नौकरी में बढ़ोतरी होगी प्रमोशन होगा नई गाड़ी नई जमीन इस राशि के जातक खरीद सकते हैं परिवार समेत जीवन में सुख सुविधा की बढ़ोतरी होगी.
मेष राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन मेष राशि के जातकों को व्यापार में वृद्धि होगी नौकरी की तलाश करने वालों को नौकरी की अपार संभावनाएं होंगी घर में धन लक्ष्मी का वास होगा .
सिंह राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ दिन है कोर्ट कचहरी में चल रहे विवाद में सफलता मिलेगी धर्म और कर्म में रुचि बढ़ेगा नए कार्य में सफलता मिलेगी माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
मिथुन राशि: बुद्ध पूर्णिमा के दिन किस राशि के जातक को नौकरी व्यापार और आय में वृद्धि होगी रुके हुए काम में सफलता मिलेगी परिवार में गृह क्लेश से मुक्ति मिलेगी.