अब चीन में इस वायरस का मिला नया स्ट्रेन, बीजिंग सहित कई शहरों में खौफ, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
चीन में एचएमपीवी वायरस ने पहले से उत्पाद मचा रखा है. अब एक वायरस के नए स्ट्रेन से फिर से चीन में खौफ बढ़ गया है. दरअसल, चीन में मंकीपॉक्स वायरस का नया स्ट्रेन क्लेड 1 बी clade ib मिलने से हाहाकर मच गया है.
मंकीपॉक्स का क्लेड 1 बी बेहद खतरनाक स्ट्रेन है जो कांगो सहित कुछ अफ्रीकी देशों में पहले से मौजूद है. एचएमपीवी के बाद अब इस वायरस के कारण चीनी अधिकारी ने एहतियात के सख्त कदम उठाए हैं. चीन सेंट्रल फॉर डिजीज एंड कंट्रोल के अधिकारियों ने बताया कि देश में मंकीपॉक्स वायरस के सब क्लेड 1बी स्ट्रेन का प्रकोप बढ़ गया है. यह वायरस कांगो से यहां आया है. लेकिन इस वायरस के मामले मिलने के बाद झेजियांग, ग्वांगदोंग, बीजिंग और तियानजिन में तत्काल प्रभाव से इसकी पहचान करने और इसे रोकथाम करने के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं.
नए स्ट्रेन वाले कितने मामले
टीओआई के मुताबिक चीनी अधिकारियों ने बताया कि हालांकि अब ऐसे 4 मामले मिले हैं लेकिन बड़े पैमाने पर इसकी जांच की जा रही है. इस बीमारी में मुख्य रूप से स्किन पर रैशेज और दाद निकल आते हैं. हालांकि इसके लक्षण मामूली पाए गए हैं. आम संपर्कों में अब तक इसके मामले नहीं देखे गए हैं. जिन लोगों को मंकीपॉक्स के नए स्ट्रेन से इंफेक्शन हुआ है, उन्हें अलग कर दिया गया है और बेहतर इलाज चल रहा है. वहीं जोखिम वाले व्यक्यों को भी इलाज दिया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि महामारी को प्रभावी तरीके से संभाल लिया गया है.
एमपॉक्स के लक्षण
रिपोर्ट के अनुसार, मरीजों में दाने और हर्पीस जैसे लक्षण दिखाई दिए है. एमपॉक्स के सामान्य लक्षणों में बुखार, ठंड, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और सूजे हुए लिम्फ नोड्स शामिल हैं. कुछ दिनों के भीतर, दाने आमतौर पर दिखाई देने लगते हैं, जो पहले सपाट लाल धब्बों के रूप में होते हैं और फिर उसमें पस भर जाता है. इसके बाद पस और फफोले में बदल जाता है जो बाद में क्रस्ट बनाकर गिर जाते हैं. दाने अक्सर चेहरे, हाथों या पैरों पर शुरू होते हैं लेकिन यह शरीर के अन्य हिस्सों जैसे जननांग आदि में भी फैल सकते हैं. एमपॉक्स के लक्षण सामान्यतः 2-4 सप्ताह तक रहते हैं और आमतौर पर हल्के होते हैं. हालांकि इसके कुछ गंभीर मामले भी हो सकते हैं.
चीन में उठाए गए कदम
मामला मिलने के बाद चीन की अधिकारियों ने नागरिकों से कहा है कि जो लोग कांगो या प्रभावित देशों से आ रहे हैं उन्हें विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. अगर उन्हें मंकीपॉक्स से संबंधित कोई भी लक्षण दिखता है तो वे तुरंत अपनी स्थिति के बारे अधिकारियों को अवगत कराएं. वीचैट अकाउंट पर, चीन सीडीसी ने एक नोटिस प्रकाशित किया है जिसमें लोगों से एमपॉक्स मरीजों या संदिग्ध लक्षण दिखाने वाले व्यक्तियों से करीबी संपर्क से बचने की अपील की गई है. साथ ही, लोगों से चूहों और प्राइमेट्स से संपर्क न करने की भी अपील की गई है.