कहर बनकर टूटे ऋषभ पंत, 10 के 10 विकेट लेने वाले को मारा हैट्रिक चौका, तूफानी फिफ्टी जड़ बनाया रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर से बता दिया है कि क्यों उनको इतना खतरनाक माना जाता है. मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम के लिए पहले सेशन का खेल मुश्किल माना जा रहा था तो उन्होंने आकर ऐसा तूफानी पारी खेली जिसने मैच का नक्शा बदल दिया.
दिन के खेल की शुरुआत उन्होंने लगातार तीन चौके लगाकर की और वो भी उस गेंदबाज को जिसने पिछले दौरे पर भारत के खिलाफ इसी मैदान पर एक पारी में 10 विकेट निकाले थे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है. पहले दिन टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान ने बल्लेबाजी चुना. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी के आगे पहली पारी महज 235 रन पर सिमट गई. दिन का खेल खत्म होने तक भारत के न्यूजीलैंड ने 86 रन पर 4 विकेट लेकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया. दूसरे दिन ऋषभ पंत ने आकर ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसने पूरी तरह से मैच पलट दिया.
पंत ने आकर पलट दिया मैच
भारतीय टीम एक वक्त जल्दी जल्दी 4 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही थी. सबको लगा पहले दो टेस्ट मैच जैसा हाल होने वाला है. दूसरे दिन पंत ने आने के साथ ही पहली तीन गेंद पर चौका लगाया और बता दिया कि नया मैच है और सब नया ही होगा. एजाज पटेल जिसने पिछले दौरे पर मुंबई में एक पारी में भारत के खिलाफ 10 के 10 विकेट झटके थे उनकी पहली तीन गेंद बाउंड्री पार पहुंचाई.
पंत की तूफानी फिफ्टी
दूसरे दिन ऋषभ पंत 1 रन से आगे खेलने उतरे और हैट्रिक चौके के साथ शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने दो छक्के भी मारे. 36 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से लगाया गया यह टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है. ईश सोढ़ी की बॉल पर 59 गेंद पर 60 रन बनाकर पंत lbw हुए. इससे पहले उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 96 रन जोड़े.