‘मर्डर करके चुप नहीं कराया जा सकता’- बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने शेयर किया लखीमपुर खीरी का वीडियो

0 290

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) लगातार लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर मुखर हैं. किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाली घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसे उन्होंने बुधवार को साझा किया था.

गुरुवार को उन्होंने इस घटना का एक दूसरा वीडियो साझा किया है, जो पहले से बेहतर क्वालिटी का है. इसमें घटनाक्रम ज्यादा साफ दिखाई दे रहा है. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. लखीमपुर खीरी की हिंसा की घटना में आठ लोगों की मौत हुई थी, जिसमें चार किसान थे. हिंसा तब हुई थी, जब एक काली SUV प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को रौंदते हुए निकल गई थी. वरुण गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि निर्दोष किसानों का खून बहाने वालों का न्याय करना होगा.

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘यह वीडियो बिल्कुल शीशे की तरह साफ है. प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं करा सकते हैं. निर्दोष किसानों का खून बहाने की घटना के लिए जवाबदेही तय करनी होगी. हर किसान के दिमाग में उग्रता और निर्दयता की भावना घर करे इसके पहले उन्हें न्याय दिलाना होगा.’

सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद वरुण गांधी शायद इकलौते ऐसे बीजेपी के नेता हैं, जिन्होंने इस घटना को लेकर आवाज उठाई है.

लखीमपुर खीरी के 45 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काले झंडे लिए किसान सड़क पर आगे की ओर बढ़ रहे हैं और उसी दौरान थार गाड़ी काफी तेज स्पीड के साथ उन्हें रौंदते हुए निकल जाती है. हमला करने वाली गाड़ी के साथ काफिले में शामिल दो और गाड़ियां तेजी से निकलती हैं.

वरुण गांधी ने बुधवार को एक अन्य ट्वीट में लिखा था, ‘लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ियों से जानबूझकर कुचलने का यह वीडियो किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा. पुलिस इस वीडियो का संज्ञान लेकर इन गाड़ियों के मालिकों, इनमें बैठे लोगों, और इस प्रकरण में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार करे.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.