अमेर‍िकी चुनाव में फ‍िर बदल गया खेल, जानें नए सर्वे में ट्रंप आगे या कमला हैर‍िस?

0 12

अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि चुनाव में दो हफ्ते का वक्‍त बचा है. दोनों कैंडिडेट जबरदस्‍त जोर लगा रहे हैं. लेकिन खेल एक बार फ‍िर पलटता नजर आ रहा है.

नए पोल सर्वे में डमोक्रेडिटक पार्टी की कैंडिडेट कमला हैर‍िस ने रिपब्‍ल‍िकन उम्मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप से मामूली बढ़त हास‍िल कर ली है. चुनाव के ऐन पहले हैर‍िस की यह बढ़त अमेर‍िकी वोटर्स के बदलते मूड की ओर इशारा करती है.

रायटर्स के इस पोल सर्वे में कमला हैर‍िस को 45% जबक‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप को 42% वोट मिलते नजर आ रहे हैं. इस तरह हैर‍िस ट्रंप पर 3 फीसदी की मामूली बढ़त हास‍िल कर ली है. यह सर्वे इसी रव‍िवार को खत्‍म हुआ है, इसल‍िए इससे सबसे करीबी पोल सर्वे माना जा रहा है. अनुमान है क‍ि वोटर कमला हैर‍िस को लेकर काफी उत्‍साह‍ित हैं. हैर‍िस ज‍िस तरह ट्रंप को निशाना बना रही हैं. उन्‍हें हर बात पर घेर रही हैं, उन्‍हें लोकतंत्र के ल‍िए खतरा बता रही हैं, वह वोटर्स को पसंद आ रहा है.

हैर‍िस ट्रंप पर भारी

हैर‍िस ने एक द‍िन पहले पेंसिल्वेनिया में कहा था क‍ि ट्रंप बिल्‍कुल भी गंभीर नहीं हैं. वे कई बार अनमनी बातें करते हैं. अगर इस तरह का कोई शख्‍स अमेर‍िका का राष्‍ट्रपत‍ि बनता है, तो इसके बेहद गंभीर नतीजे होंगे. पेंसिल्वेनिया उन सात प्रमुख राज्‍यों में शामिल है, जो चुनाव का रुख बदलते रहे हैं. हालांक‍ि, ट्रंप हर बार उनकी बातों को खार‍िज करते हैं. दावा करते हैं क‍ि कमला हैर‍िस जैसे लोग अमेर‍िकी लोकतंत्र के ल‍िए खतरा हैं. इन्‍हीं की वजह से मिड‍िल ईस्‍ट में जंग छिड़ी हुई है. रूस-यूक्रेन का संकट गहराता जा रहा है और ये लोग सत्‍ता में होने के बावजूद कुछ नहीं कर पाए.

सट्टा बाजार की अलग राय

हालांक‍ि, सट्टा बाजार की राय बिल्‍कुल अलग है. अमेर‍िका के प्रमुख सट्टेबाजी पोर्टल पर ट्रंप को जीतते हुए दिखाया जा रहा है. उन्‍हें कमला हैर‍िस से 7 फीसदी तक ज्‍यादा वोट मिले हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के बाद से ऐसा पहली बार है क‍ि ट्रंप आगे चल रहे हैं. लेकिन रायटर्स का नया सर्वे सट्टे बाजार के दावों को पूरी तरह खार‍िज कर रहा है. बता दें क‍ि अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि के लि‍ए चुनाव 5 नवंबर को होने हैं और इसमें अब सिर्फ कुछ समय ही बचा हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.