आदमपुर चुनाव परिणाम : जो 56 साल में नहीं हुआ, वो इस बार हो गया, ढह गया पूर्व सीएम भजनलाल का ‘दुर्ग’

0 53

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर आदमपुर विधानसभा सीट पर हुआ है. पिछले 56 वर्षों से पूर्व मुख्‍यमंत्री भजनलाल के इस गढ को इस बार कांग्रेस के चंद्रप्रकाश ने ढहा दिया है.

भजनलाल के पोते और भाजपा प्रत्‍याशी भव्‍य बिश्‍नोई इस बार अपने परिवार की पैतृक सीट नहीं बचा पाए और कड़े मुकाबले में चंद्रप्रकाश से 1268 मतें से हार गए हैं. पिछले 56 वर्षों से इस सीट पर भजन परिवार का दबदबा रहा, जो इस बार टूट गया. आदमपुर सीट पर सिर्फ पूर्व मुख्‍यमंत्री भजनलाल ही नहीं बल्कि, उनकी पत्नी, बेटे, बहू और पोता भी जीतकर विधायक बनें. चंद्रप्रकाश पूर्व आईएएस अधिकारी रहे हैं. वे हरियाणा कांग्रेस कमेटी की दस्तकार एवं शिल्पकार प्रकोष्ठ के अध्‍यक्ष, कांग्रेस की राज्य चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य सचिव राज्य कार्यक्रम निर्धारण समिति के सदस्‍य हैं. हरियाणा, हिसार और आदमपुर के राजनीतिक हलके में वे कोई बड़ा चेहरा नहीं थे. लेकिन, फिर भी उन्‍होंने भव्‍य बिश्‍नोई को पटखनी दे दी.

कुलदीप बिश्‍नोई के बेटे और भजनलाल के पोते भव्‍य ने पिछला चुनाव आदमपुर से जीतकर भव्‍य ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. लेकिन, इस बार हरियाणा में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी वे जीत नहीं पाए. आदमपुर इस चुनाव से पहले भजन परिवार के सामने कईं पार्टियां आईं, दिग्‍गज नेता आए, लेकिन कोई भी इस किले को उनसे छीन नहीं पाया. लेकिन, पिछले कुछ चुनावों से इस बात के संकेत मिलने शुरू हो गए थे कि भजन के इस दुर्ग की दीवारों में अब छेद हो रहे हैं. आदमपुर विधानसभा, हिसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. लोकसभा चुनाव 2024 में भी कुलदीप बिश्‍नोई और भव्‍य बिश्‍नोई आदमपुर से भाजपा प्रत्‍याशी रणजीत सिंह को बढ़त नहीं दिला पाए थे और कांग्रेस के जयप्रकाश यहां से करीब 7000 वोटों से जीते थे.

1968 में शुरू हुआ था जीत का सिलसिला

1968 से शुरू हुआ भजनलाल परिवार की जीत का ये सिलसिला 2022 तक चला. भले ही परिवार ने पार्टियां बदली हों, चुनाव निशान बदले हों, आम चुनाव हो या फिर उपचुनाव, विधानसभा चुनाव 2024 से पहले नतीजा हर बार भजनलाल परिवार के पक्ष में ही रहा. आदमपुर में भजनलाल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम पंचायत का पंच बनकर की. फिर पंचायत समिति के चेयरमैन बने. इसके बाद आदमपुर से 1968 में पहली बार विधायक बने.

नौ बार आदमपुर से विधायक बने भजनलाल

भजनलाल आदमपुर से नौ विधानसभा चुनाव जीते. 1968 कांग्रेस के टिकट पर उतरे भजनलाल ने निर्दलीय बलराज सिंह को हराया. 1972 के विधासभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय देवीलाल को हराया. इसी तरह भजनलाल आदमपुर से 1977 और 1982 का विधानसभा चुनाव जीते. 1987 में आदमपुर से भजनलाल की पत्नी जसमा देवी कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं और जीत दर्ज की. 1991 और 1996 का विधानसभा चुनाव भजनलाल आदमपुर से जीते.

Leave A Reply

Your email address will not be published.