IPO से एक दिन में कमाए 127 करोड़, 293 गुना का हुआ मुनाफा

0 87

शेयर बाजार में आज यानी 3 जुलाई को एक और फार्मा कंपनी का आईपीओ (IPO) हुआ. एम्‍क्‍योर फार्मा (Emcure Pharmaceuticals) का आईपीओ 1,008 रुपये के भाव पर खुला है और 5 जुलाई को बंद हो जाएगा.

यह तो हुई कंपनी की बात, अब आपको इसकी मालकिन की कहानी बताते हैं, जिसने एक ही दिन में 127 करोड़ रुपये कमा लिए. आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी के आईपीओ से इसकी हेड को 293 गुना मुनाफा हुआ है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं शार्क टैंक जैसे पॉपुलर शो की जज और निवेशक नमिता थापर की. नमिता ही एम्‍क्‍योर फार्मा को हेड करती हैं. उन्‍होंने आईपीओ में अपने हिस्‍से के 2.68 लाख शेयरों को भी ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचा है. इन शेयरों के बदले में नमिता को 127 करोड़ रुपये मिले हैं, जहां उनका मुनाफा 293 गुना तक गया है. जी हां, सही पढ़ा आपने 293 गुना मुनाफा.

कैसे हुआ इतना बड़ा मुनाफा

एम्‍क्‍योर फार्मा की एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर नमिता थापर ने कंपनी के शेयरों को 3.44 रुपये के मामूली भाव पर खरीदा था. आज जब इसका आईपीओ बाजार में आया तो भाव 960 से 1,008 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बिका. इसका मतलब हुआ कि नमिता ने इन शेयरों को 9.21 लाख रुपये में खरीदा था और आज 127 करोड़ रुपये में बिका है. यानी सीधे तौर पर 293 गुने का फायदा हुआ.

कहां से होती है कमाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नमिता थापर की कुल नेट वर्थ करीब 600 करोड़ रुपये है. एम्‍क्‍योर फार्मा की कार्यकारी निदेशक होने के साथ नमिता को पॉपुलर टीवी शो शार्क टैंक इंडिया से भी कमाई होती है. नमिता हर एपिसोड के लिए 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं. आपको बता दें कि एम्‍क्‍योर फार्मा को नमिता के पिता सतीश मेहता ने बनाया था, जो अभी कंपनी के सीईओ और एमडी हैं.

जीती हैं लग्‍जरी लाइफ

नमिता थापर का नाम सोशल मीडिया पर हाल में तब काफी वायरल हुआ, जब वे कांस फिल्‍म फेस्टिवल में पहुंचीं. आपको बता दें कि नमिता फिलहाल 50 करोड़ के घर में रहती हैं, जो पुणे के एक पॉश इलाके में बना हुआ है. नमिता जब कांस फिल्‍म फेस्टिवल में शरीक हुईं तो उन्‍होंने 20 लाख रुपये जूते पहने थे, जो काफी वायरल हुआ था. उनके पास लग्‍जरी कारों का भी काफिला है, जिसमें 2 करोड़ की BMW X7 शामिल है. इसके अलावा Mercedes-Benz GLE और Audi Q7 के अलावा और भी कई कारें हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.