बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र होगा GYAN पर आधारित, क्‍या हैं इन 4 शब्‍दों का मतलब? जानें डिटेल

0 77

लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब तीन सप्‍ताह से भी कम वक्‍त बचा है. ऐसे में जल्‍द ही सभी पार्टियां अपने घोषणापत्र का ऐलान कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी का घोषणापत्र ज्ञान (GYAN) पर आधारित होगा.

ज्ञान के 4 शब्‍दों का मतलब G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारीशक्ति है. अगले पांच साल सत्‍ता पर आने के दौरान बीजेपी करीबों, युवाओं, किसानों और महिला सशक्तिकरण पर काम करना चाहती है. बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया था. जिसमें विकसित भारत का एजेंडा और उसकी रूपरेखा तैयार करने की बात कही गई थी.

बीजेपी की चुनाव घोषणापत्र समिति में केंद्र सरकार के आठ केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के चार मुख्यमंत्रियों के अलावा कई पूर्व सीएम भी शामिल हैं. एक अप्रैल को इस समिति की पहली बैठक हुई थी. तब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बीजेपी को अपनी मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक सुझाव मिले हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐप (नमो) पर लगभग 1.70 लाख सुझाव प्रापत हुए.

BJP के घोषाणपत्र में मिशन 2047

पीयूष गोयल ने कहा था, ‘‘बैठक में 2047 तक विकसित भारत के खाके पर चर्चा की गई. हमारे घोषणापत्र में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी प्रधानमंत्री में उनके भरोसे और उनसे उनकी अपेक्षाओं को दर्शाती है.’’ भाजपा नेता ने कहा था कि लोगों से प्राप्त सभी सुझावों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा जाएगा और फिर समिति की अगली बैठक उनपर विचार विमर्श करके छांटा जाएगा. मोदी द्वारा गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को लगातार रेखांकित किए जाने के साथ सत्तारूढ़ पार्टी उनसे जुड़े मुद्दों को प्रमुखता दे सकती है.

घोषाणपत्र समिति में कौन-कौन शामिल?

समिति के सह-संयोजक गोयल ने कहा कि देश के 3,500 विधानसभा क्षेत्रों में 916 वीडियो वैन भी चलाई गईं, जो लोगों तक पहुंची और घोषणापत्र के लिए उनके विचार मांगे. भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को 27 सदस्‍यीय घोषणा पत्र समिति गठित की थी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक तथा गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है. समिति में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर के अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ पूर्व उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं. मुख्यमंत्रियों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, असम के हिमंत विश्व शर्मा और छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय को शामिल किया गया. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे भी इसका हिस्‍सा रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.