तो मैं कुश्ती छोड़ दूंगी… साक्षी मलिक का रोते हुए ऐलान, कहा- अगर बृजभूषण शरण सिंह का करीबी कुश्ती में रहेगा…

0 106

भारत को ओलंपिक में मेडल दिला चुकीं साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया है. साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

साक्षी मलिक इस दौरान रो पड़ीं. साक्षी मलिक ने कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहती हूं. लड़ाई लड़ी और पूरे दिल से लड़ी. लेकिन अगर प्रेसिडेंट बृजभूषण सिंह जैसा आदमी ही रहता है, जो उसका सहयोगी है, उसका बिजनेस पार्टनर है, वो अगर इस फेडरेशन में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं. मैं आज के बाद कभी भी वहां नहीं दिखूंगी. सभी देशवासियों का धन्यवाद, जिन्होंने आज तक मुझे सपोर्ट किया और मुझे इस मकाम तक पहुंचाया.’

दुनियाभर में देश का मान बढ़ाने वाली साक्षी मलिक ने यह ऐलान संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष चुने जाने के बाद किया है. संजय सिंह को पूर्व कुश्ती महासंघ बृजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. इसके बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया की अगुवाई में कई पहलवानों ने करीब डेढ़ महीने तक जंतर-मंतर पर धरना दिया था. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की कमेटी भंग कर दी थी.

कोर्ट की दखलंदाजी के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए. इसमें संजय सिंह को जीत मिली. वाराणसी के रहने वाले संजय सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण को मात दी. संजय सिंह 2008 से कुश्ती से जुड़े हैं. बृजभूषण 2009 में जब यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने तब संजय उपाध्यक्ष थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.